कोल ट्रेलर ने मारा टक्कर, बालिका घायल

सिंगरौली: कोतवाली के खुटार चौकी अंतर्गत खुटार में आज तकरीबन 11:30 बजे एक कोल ट्रेलर ने बालिका को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जहां पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये कोल वाहन को चौकी में खड़ा कराया है।इधर मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी खुटार में फरियादी राजेश देव पाण्डेय निवासी सहोखर द्वारा मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी बच्ची दिव्या पाण्डेय अपने परिजन प्रदीप पाण्डेय के साथ मोटरसाइकिल से धान दराने खुटार जा रही थी।

तभी ट्रेलर क्रमांक यूपी 64 बीटी 8020 के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 281, 125(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। एक्सीडेंट करने वाले वाहन ट्रेलर क्रमांक यूपी 64 बीटी 8020 को मौके से जप्त कर चौकी परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है।

Next Post

त्यौहार में बंद होना चाहिए ट्रकों की एंट्री

Sat Sep 20 , 2025
जबलपुर: आगामी त्योहार नवरात्र और दशहरा को मद्देनजर रखते हुए शहर के अंदर बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लगनी चाहिए। जिसके चलते रात के समय नवरात्र में भ्रमण करने वाले लोग बिना किसी भय और बड़े वाहनों की धमाचौकड़ी से बचकर त्यौहार में देवी प्रतिमाओं के दर्शन कर सकें। […]

You May Like