शिवपुरी। लोक निर्माण विभाग, शिवपुरी के कार्यपालन यंत्री धमेन्द्र यादव को वित्तीय अनिमित्ताओ के चलते आयुक्त ग्वालियर संभाग ने निलंबित कर दिया है। संभागायुक्त कार्यालय से आज उनके निलंबन आदेश जारी कर दिए गए।
गोसलपुर रेल्वे स्टेशन का मामला जबलपुर। गोसलपुर रेलवे स्टेशन में जबलपुर से कटनी की ओर जा रही ट्रेन बेपटरी हो गई, हादसे के बाद खतरे के तीन सायरन बजे। जिसके बाद हडक़ंप मच गया। राहत वाहन रवाना हुआ और बचाव कार्य शुरू हुआ। इसi दौरान एक की मौत और […]