सैलाना: महालक्ष्मी गली स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में दशामाता पर्व के तहत शीतला माता उत्सव समिति द्वारा चूल का आयोजन किया गया। समिति द्वारा दिनभर मशक्त के बाद चूल के आयोजन की तैयारियां की गई।
इस दौरान सायं 7 बजे से माँ के सैकड़ों भक्तों ने स्नान कर हाथों में जल से भरा कलश व श्रीफल लेकर धधकते अंगारों पर मां के जयकारे लगाते हुए चूल से निकले । इसके बाद भक्त मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान सोकड़ों श्रद्धालुओं ने चूल में चलते हुए मां के जयकारे लगाए।
