धधकते अंगारों पर नंगे पैर दौड़ा आस्था का सैलाब

सैलाना: महालक्ष्मी गली स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में दशामाता पर्व के तहत शीतला माता उत्सव समिति द्वारा चूल का आयोजन किया गया। समिति द्वारा दिनभर मशक्त के बाद चूल के आयोजन की तैयारियां की गई।

इस दौरान सायं 7 बजे से माँ के सैकड़ों भक्तों ने स्नान कर हाथों में जल से भरा कलश व श्रीफल लेकर धधकते अंगारों पर मां के जयकारे लगाते हुए चूल से निकले । इसके बाद भक्त मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान सोकड़ों श्रद्धालुओं ने चूल में चलते हुए मां के जयकारे लगाए।

Next Post

कंपू थाने में दो पक्ष झगड़े, लाठी डंडों से हमला

Wed Mar 26 , 2025
ग्वालियर: कंपू थाने में दो पक्ष में आज सुबह हुई लड़ाई में तीन लोगों के सिर में चोट आई है। लाठी डंडों से हमला किया गया। एक लड़का काफी देर तक थाने में पड़ा रहा। उसे एंबुलेंस से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Facebook Share on X […]

You May Like