मुरैना: जिला भाजपा कार्यालय में वन नेशन-वन इलेक्शन विषय पर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान भाजपा ने एक देश-एक चुनाव के प्रति जनजागरूकता अभियान शुरू करने की घोषणा की, जिसमें घर-घर जाकर लोगों को इसके फायदे बताए जाएंगे। इस अभियान की शुरुआत मुरैना शहर से होगी और फिर इसे पूरे जिले में चलाया जाएगा।भा.ज.पा. जिला मीडिया प्रभारी संजय डंडोतिया ने बताया कि इस मुद्दे पर मंथन किया गया और जिला टीम बनाई गई है।
बैठक में विधानसभा स्तर पर संयोजक बनाए गए हैं, जिनकी बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष कमलेश कुशवाह और कार्यक्रम के जिला संयोजक संजय शर्मा ने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन से देश में राजनीतिक स्थिरता आएगी, सरकारें पूरे पांच साल तक काम करेंगी, जिससे खर्चा कम होगा और प्रशासनिक स्थिरता बढ़ेगी। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष कमलेश कुशवाह, वन नेशन-वन इलेक्शन की जिला टोली के संयोजक और भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा उपस्थित थे।
