भाजपा के साथ संघ का टकराव नहीं : भागवत

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (वार्ता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि संघ और भारतीय जनता पार्टी के बीच दरार नहीं है, दोनों के बीच कुछ मुद्दों पर मत अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन कोई झगड़ा नहीं है।

श्री भागवत ‘100 वर्ष की संघ यात्रा-नये क्षितिज’ विषय पर तीन दिवसीय व्याखानमाला के आखिरी दिन सवालों के जवाब में कहा कि संघ और भाजपा के किसी मुद्दे पर विचार अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन उनमें तालमेल है। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि भाजपा के अध्यक्ष और उसकी दिशा संघ तय करता है।

उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह गलत है। यह हो नहीं सकता। हमारी विशेषज्ञता शाखा चलाना है। उसमें हमारा निर्णय चलता है और जिन लोगों का काम राजकाज चलाना है, वे उस क्षेत्र में निर्णय करते हैं। हम उनको सुझाव दे सकते हैं, फैसला उनका होगा।”

संघ प्रमुख ने श्रोताओं के ठहाके बीच सवाल किया कि अगर फैसला हमारे हाथ होता तो, इतना समय लगता। उन्होंने कहा, “संघ उनका निर्णय नहीं लेते, हमसे जो मदद मांगता है, अच्छे काम के लिए हम उसकी मदद करते हैं।”

राजनीति में 75 साल की उम्र में पद छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, “ न तो उन्होंने अपने बारे में ऐसा कहा है और न ही किसी और के बारे में कहा है। मैंने कभी नहीं कहा, मैं रिटायर हूंगा या किसी और के रिटायर हो जाना चाहिए। संघ जो कहता है हम वह करते हैं। अस्सी साल की उम्र में भी यदि मुझे संघ शाखा चलाने को कहता है तो हमें वह करना है।”

 

Next Post

ऋषि पंचमी पर्व पर महिलाओं ने रखा मोरधन आधारित उपवास 

Thu Aug 28 , 2025
बागली। गुरुवार को सनातन परंपरा अनुसार रजोधर्म पालन करने वाली महिलाओं ने ऋषि पंचमी का उपवास रखा इस दिन विशेष प्रकार की अधर झारा औषधि के पत्तों से स्नान करना शुभ माना जाता है। जो महिलाएं रजोधर्म से मुक्त हो चुकी है उन्होंने इस व्रत को विधि विधान से उजमाया […]

You May Like