
लखनऊ, 22 मार्च (वार्ता) भारतीय पैरा जूडो की नौ सदस्यीय टीम विश्वकप में भाग लेने शनिवार को जार्जिया के तिब्लिसी पहुंच गयी।
यहां आई.बी.एस.ए. जूडो वर्ल्ड कप का आयोजन जार्जियन पैरालम्पिक कमेटी द्वारा किया जा रहा है। दृष्टिबाधित जूडो खिलाड़ियों के लिये इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन द्वारा लखनऊ स्थित इण्डियन पैरा जूडो एकेडमी में प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य कोच मुनव्वर अंज़ार एवं सहायक कोच अकरम शाह मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश्स से पांच खिलाड़ी एवं चार ऑफीशियल्स भाग ले रहे हैं।