योग शास्त्र संगम 22 से, सीखने को मिलेगी ध्यान और योग की विधि

*-200 से अधिक प्रतिभागी लेंगे भाग, पहले दिन 40 शोधार्थी योग दर्शन पर देंगे प्रस्तुति*

ग्वालियर। विवेकानंद नीडम ग्वालियर एवं शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर की योग कॉन्फ्रेंस योग शास्त्र संगम 20250का आयोजन किया जा रहा है। स्वामी विवेकानन्द के योग दर्शन पर आधारित यह कॉन्फ्रेंस 22 एवं 23 मार्च को विवेकानंद नीडम परिसर में होगी, जिसमें देशभर के विद्वान एवं शोधकर्ता अपने शोध प्रस्तुत करेंगे। पहले दिन 40 शोधार्थी अपने शोध प्रस्तुत करेंगे।

आयोजन के मीडिया प्रभारी दिनेश चाकणकर ने बताया कि योग शास्त्र संगम 2025 योग साधकों एवं योगाचार्यों का विशिष्ट राष्ट्रीय सम्मेलन है। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। आयोजन स्थल को विवेकानंद सभा स्थल नाम दिया गया है। इसके अतिरिक्त पतंजलि सभागृह में भी समानांतर रूप से पेपर प्रेजेंटेशन के सत्र संचालित किए जाएंगे। विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की जीवनव्रती सुश्री रचना दीदी ने बताया कि योग शास्त्र संगम में सभी प्रतिभागियों को वरिष्ठ योग साधक विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनुमंत राव एवं विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के राष्ट्रीय योग समन्वयक रवि शर्मा का सानिध्य लाभ मिलेगा।

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के ग्वालियर विभाग संचालक एवं योग शास्त्र संगम ग्वालियर के सह संयोजक अजय शर्मा ने बताया कि 22 मार्च को प्रात: 10:30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद की दृष्टि में योग विषय पर मुख्य वक्ता हनुमंत राव प्रकाश डालेंगे। तत्पश्चात एडवांस योगासनों की प्रस्तुति योग स्टूडियो, ग्वालियर एवं तपस योग स्टूडियो, ग्वालियर के विद्यार्थियों द्वारा दी जाएगी। सायं 5:30 बजे तक पेपर प्रेजेंटेशन सत्र के दो सत्र होंगे। इसके बाद सायं 6 बजे से 7 बजे तक विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के राष्ट्रीय योग समन्वयक रवि शर्मा द्वारा ध्यान सत्र लिया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों को ध्यान की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। रात्रि कालीन योगासन प्रस्तुति सत्र में विभिन्न योग प्रशिक्षुओं द्वारा विशेष योगासनों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर मलखंभ का भी प्रदर्शन होगा। ग्वालियर में पहली बार हो रहे इस राष्ट्रीय योग सम्मेलन में 200 से अधिक प्रतिभागी अपना पंजीयन करा चुके हैं। चाकणकर ने बताया कि इस योग शास्त्र संगम के लिए शासकीय योग शिक्षकों की सहभागिता की अनुशंसा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भी की गई है।

Next Post

भागवत कथा 21 से, निकलेगी भव्य कलश यात्रा

Thu Mar 20 , 2025
ग्वालियर। ऋषि सेवा समिति द्वारा माधव मंगलम गार्डन में 21 मार्च से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा से पूर्व शुक्रवार सुबह 9.30 बजे करौली मंदिर नयाबाजार से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल माधव मंगलम गार्डन पहुंचेगी, […]

You May Like