चेन्नई (वार्ता) एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अनहत सिंह और वीर चोटरानी ने शुक्रवार को एसआरएफआई इंडियन टूर 2025 पीएसए चैलेंजर स्पर्धा में क्रमशः महिला और पुरुष वर्ग में स्क्वैश खिताब हासिल किए।
आज यहां पीएसए चैलेंजर टूर के महिला वर्ग मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त अनहत सिंह ने शीर्ष वरीयता प्राप्त आकांक्षा सालुंखे को 3-1 (11-6, 8-11, 11-8, 11-5) से हराया।
इससे पहले सेमीफाइनल में अनहत ने दक्षिण अफ्रीका की हेले वार्ड को 3-0 (11-6, 11-3, 11-4) से हराया था, जबकि आकांक्षा ने अनुभवी जोशना चिनप्पा को 3-0 (11-5, 11-7, 11-7) से पराजित किया था।
पुरुषों की स्पर्धा में दूसरे वरीयता प्राप्त वीर चोटरानी ने फाइनल मुकाबले में फ्रांस के मेल्विल सियानिमनिको को 3-1 (3-11, 12-10, 11-6) से हराकर अपना छठा पीएसए खिताब जीता।