एमडी ड्रग्स की तस्करी करते 2 गिरफ्तार 

 

नवभारत न्यूज

रतलाम। रावटी थाना क्षैत्र अंतर्गत पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ (एमडी) की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 20 ग्राम एमडी बरामद की है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नशे के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। रावटी थाना पुलिस को बीते दिन गुरुवार को मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर आरोपी तस्कर हिमांशु पिता मिथलेश वर्मा जाति नाई निवासी थान्दला रोड़ मेघनगर जिला झाबुआ, सुरेन्द्रसिंह पिता चम्पालाल नायक निवासी रम्भापुर तेह मेघनगर जिला झाबुआ को रावटी तिराहा शिवगढ़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ 20 ग्राम एमडी जिसकी कीमत बीस हजार को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है।

 

इनकी रही सराहनीय भूमिका

 

अवैध मादक प्रदार्थ की कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी शिवगढ उनि.आर.सी. खडिया, प्रधान आर रघुवीरसिंह, प्रआर. दिनेश खिची, आर. रमेश सोलंकी आर. मनीष खराडी, आर. नितेश नलवाया, आर जितेन्द्रप्रसाद, मप्रआर. अनिता राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही, टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई।

Next Post

विरोध के बाद पुलिस विभाग ने चेज किए पुस्तक के अंश

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ। जिला पुलिस विभाग द्वारा हाल ही में ‘झाबुआ परिवर्तन का पथिक’ पुस्तक का प्रकाशन किया गया है। जिसमें भगोरिया हाटों को भगोरिया प्रणय पर्व बताए जाने एवं आदिवासी लड़के-लड़कियों की सहमति बनने पर साथ चले जाने […]

You May Like

मनोरंजन