लुसाका, 21 मार्च (वार्ता) जाम्बिया में गुरुवार को एमपॉक्स से संबंधित पहली मौत की पुष्टि की गयी, जिसके साथ ही दक्षिणी अफ्रीकी देश में पुष्टि किए गए संक्रमणों की कुल संख्या 31 तक पहुंच गई।
स्वास्थ्य मंत्री एलिजा मुचिमा ने बताया कि एमपॉक्स से संबंधित पहली मौत आठ महीने के बच्चे की देश की राजधानी लुसाका में एक स्वास्थ्य सुविधा में हुई।
उन्होंने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए एक व्यापक समीक्षा बैठक की गई थी, जिसमें निष्कर्ष निकाला गया कि ज्ञात एमपॉक्स रोगी को जटिल निमोनिया होने के कारण उसकी मौत हुई।
उन्होंने कहा कि देश में पिछले सप्ताह सात नए एमपॉक्स मामले दर्ज किए गए, जिनमें से तीन कॉपरबेल्ट प्रांत से, दो देश के उत्तरी भाग से और दो लुसाका से हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 31 हो गई है।
पिछले वर्ष अक्टूबर में जाम्बिया में एमपॉक्स का पहला मामला सामने आया था।
