इंदौर: जूनी इंदौर क्षेत्र में तड़के दो बदमाशों ने एक युवक के घर पहुंचकर गाली-गलौज, मारपीट और धमकाने की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने पीड़ित से दो हजार रुपए महीने के “गुंडा टैक्स” की मांग की. विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू दिखाकर डराने की भी कोशिश की. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
स्नेह नगर के 114 ए, नंदनी साड़ी शोरूम वाली गली में रहने वाले 27 वर्षीय स्वतंत्र शर्मा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे किसी ने घर का दरवाज़ा खटखटाया. दरवाज़ा खोलते ही दो बदमाश राज जामौद और रितिक काजदे गाली-गलौज करते हुए विक्कु नाम के युवक को बाहर बुलाने लगे. पूछने पर कि वे कौन हैं और गालियां क्यों दे रहे हैं, उनमें से एक ने धक्का देकर गाल पर थप्पड़ मारा और फिर चाकू निकाल लिया.
पीड़ित पुलिस बताया कि बदमाशों ने धमकाते हुए कहा कि “अगर यहां रहना है तो हर महीने दो हजार रुपये गुंडा टैक्स देना पड़ेगा.” जब उसने पैसे देने से इन्कार किया तो आरोपी अपने और साथियों को बुलाने के लिए फोन मिलाने लगे. शिकायत के आधार पर जूनी इंदौर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धमकी, गाली-गलौज, मारपीट और जबरन उगाही की नीयत से दबाव बनाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है
