भारतीय महिला हॉकी टीम थाईलैंड के खिलाफ एशिया कप में अपने अभियान की करेगी शुरुआत

हांगझोऊ (चीन), 04 सितंबर, (वार्ता) भारतीय महिला हॉकी टीम शुक्रवार को थाईलैंड के खिलाफ महिला एशिया कप 2025 में अभियान की शुरुआत करेगी।

कल से शुरु हो रहे अपने अभियान को भारतीय कप्तान सलीमा टेटे ने कहा, “हालांकि थाईलैंड एफआईएच रैंकिंग में हमसे बेहद नीचे है, फिर भी हम उन्हें या किसी भी टीम को आसान प्रतिद्वंद्वी नहीं मान रहे हैं, और हम हर मैच में पूरी ताकत लगाएंगे। यह एशिया कप 2025 का हमारा पहला मैच भी होगा और इस तरह यह आने वाले सभी मैचों के लिए गति निर्धारित करेगा। हम अपनी ताकत और रणनीतियों को परखने और अगले दिन जापान से भिड़ने से पहले उनके खिलाफ अच्छे अंतर से जीत हासिल करने की योजना बना रहे हैं।”

भारत, जापान, थाईलैंड और सिंगापुर के साथ पूल बी में है। भारत टीम शुक्रवार को भारतीय समयानुसार अपराह्न 12:00 बजे थाईलैंड से भिड़ेगा। टीम अपने पूल में शीर्ष पर रहकर सुपर चार में जगह बनाने की कोशिश करेगी।

आगामी मैचों को लेकर भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, “हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है, और हालाँकि हमें कुछ चोटों का सामना करना पड़ा है, फिर भी मुझे विश्वास है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। थाईलैंड के खिलाफ मैच हमें अपनी ताकत परखने में मदद करेगा और अगले दिन जापान से मुकाबला करने से पहले हमें यह भी पता चलेगा कि हमें किन चीजो पर काम करना है। लड़कियां आत्मविश्वास से भरी हैं और प्रतियोगिता का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।”

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने महिला एशिया कप दो बार जीता है, पहली बार 2004 में और फिर 2017 में। पिछले संस्करण में भारतीय टीम टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही थी।

 

 

 

 

Next Post

खेत में मिला किसान का रक्तरंजित शव

Thu Sep 4 , 2025
जबलपुर: बरेला के परतला गांव में एक किसान का शव उसके खेत में रक्तरंजित हालात में मिला। ग्रामीणों ने उसे जब देखा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर साक्ष्य बटोरे हैं और शव पीएम के […]

You May Like