उज्जैन। सम्राट विक्रमादित्य की स्मृतियों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से एक नन्हा सा पौधा डॉ. मोहन यादव ने जिस तरह से रोपा था, वह धीरे-धीरे वट वृक्ष बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। विक्रम उत्सव 2025 के अंतर्गत पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज से प्रारंभ होगा, जिसमें आठ देशों के राजनयिक भी आ रहे हैं।
नवभारत से चर्चा में विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि पुरानी फिल्मों के अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का उद्घाटन आज किया जाएगा। जिसमें दक्षिण अफ्रीका, फिजी नेपाल, समेत आठ देशों के राजनीतिक मुख्य अतिथि होंगे। आज सुबह 11 बजे पं. सूर्य नारायण व्यास संकुल कालिदास अकादमी में इसका शुभारंभ होगा। दक्षिण अफ्रीका उच्च आयोग की राजनयिक रामसेला एवलिन, फिजी गणराज्य के उच्च आयोग के उच्च आयुक्त एचई जगन्नाथ सामल, नेपाल दूतावास के डिप्लोमेट रवींद्र जंग थापा एवं सचिव दीपक राज निरोला तथा लेसोथो उच्च आयोग की राजनयिक बोहलोकिमोरोजेल करेंगी। फिल्म महोत्सव युग अवतार श्री कृष्ण पर केंद्रित किया गया है। इसमें रूस, फ्रांस सहित न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका, फिजी, मंगोलिया, चेक गणराज्य, लिसोथो हंगरी, वेनेजुएला आइवरी कोस्ट, क्यूबा, माल्टाज, साइप्रस, चार्ड, सूरीनाम, नेपाल एवं नाइजीरिया के राजदूत एवं प्रतिनिधि भी अपनी यहां की संस्कृति को हमारे साथ साझा करेंगे। नवभारत से चर्चा में महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्री राम तिवारी ने बताया कि विक्रमादित्य उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रम उत्सव 2025 के अंतर्गत विक्रम नाट्य समारोह का शुभारंभ अनिल दुबे द्वारा निर्देशित नाट्य प्रस्तुति देवी अहिल्याबाई से आज होगा। यह प्रस्तुति कालिदास अकादमी के बहिरंग ओपन थियेटर मब आज शाम के 7 बजे से होगी। महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के माध्यम से यह 125 दिवसीय आयोजन किए जा रहे हैं। जिसमें संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन भी शामिल है ।