नई बैटरी पाकर खिले दिव्यांगजनों के चेहरे

सतना: विशेष कार्यक्रम में 15 दिव्यांगजनो को मोटराइज्ड ट्राइसिकल में नई बैटरी प्रदान किया गया। इस नेकी के कार्य को करने के लिए सतना डायसिस सोसायटी एवं समरिटन सोशल सर्विस सोसायटी दोनों के सामूहिक प्रयासों से जरूरतमंद दिव्यांगजनों को बैटरी प्रदान करके नई उड़ान भरने का एक सुनहरा मौका पुनः प्रदान किया गया।

इस विशेष कार्ययोजना। में फादर आजो, फादर रोनी का विशेष योगदान रहा। बिशप स्वामी जोसफ के विशेष अनुदान से 15 जरूरतमंद दिव्यांगजन को बैटरी प्रदान किया साथ ही समाज में संदेश दिया कि सभी को जरूरतमंद लोगो का साथ देना चाहिए अपने स्तर से जिससे जो भी बन सके उसका सहयोग करना चाहिए यही सच्चा धर्म है यही मानवता भी हमे सिखाती है।

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि बिशप स्वामी जोसफ, डॉ.अमर सिंह, फादर अजो, फादर रोनी, एवं समस्त समरिटन स्टॉफ मौजूद रहा।दिव्यांगजनों ने अपनी तरह से इस विशेष सहयोग का खुशी से स्वागत किया और अपनी भावना रखते हुए कई बार आंखें भी भीगी हो उठी।

Next Post

यूक्रेन संघर्ष के मूल कारणों को संबोधित करने में विफल रहा है अमेरिका: रयाबकोव

Wed Apr 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email माॅस्को, 02 अप्रैल (वार्ता) रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा है कि अमेरिका यूक्रेन संकट को हल करने के लिए संघर्ष के मूल कारणों को संबोधित करने में विफल रहा है। श्री रयाबकोव ने इंटरनेशनल […]

You May Like

मनोरंजन