इस विशेष कार्ययोजना। में फादर आजो, फादर रोनी का विशेष योगदान रहा। बिशप स्वामी जोसफ के विशेष अनुदान से 15 जरूरतमंद दिव्यांगजन को बैटरी प्रदान किया साथ ही समाज में संदेश दिया कि सभी को जरूरतमंद लोगो का साथ देना चाहिए अपने स्तर से जिससे जो भी बन सके उसका सहयोग करना चाहिए यही सच्चा धर्म है यही मानवता भी हमे सिखाती है।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि बिशप स्वामी जोसफ, डॉ.अमर सिंह, फादर अजो, फादर रोनी, एवं समस्त समरिटन स्टॉफ मौजूद रहा।दिव्यांगजनों ने अपनी तरह से इस विशेष सहयोग का खुशी से स्वागत किया और अपनी भावना रखते हुए कई बार आंखें भी भीगी हो उठी।