जिसे 6 राज्यों की पुलिस ढंूढ़ रही थी उसे इंदौर पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी ने 12 लाख 10 हजार 307 रुपए की ठगी को दिया था अंजाम
एडीशनल डीसीपी क्राईम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राईम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसे 6 राज्यों की पुलिस ढूंढ रही थी. आरोपी 12 लाख 10 हजार 307 रुपए की ठगी कर फरार हो गया था.क्राईम ब्रांच ने पहले झालावाड़ से आनंद कुमार को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर तेलंगाना के साइबराबाद से के. कृष्णकुमार को गिरफ्तार किया है. शातिर आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि वह एक गैंग से कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट््र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश के कई लोगों के साथ ऑनलाईन ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है. जिसके चलते पुलिस ने 111 बैंक खातों को फ्रीज करवाए है. वहीं एक महिला फरियादी के 6 लाख रुपए कोर्ट ऑर्डर के आधार पर रिफंड करवाए जा रहे है. क्राईम ब्रांच ने उससे फर्जी डिजिटल अरेस्ट प्रकरण में रिमांड लेकर उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी ले रही.