पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए दूसरा कैंडिडेट ओपन हाउस आयोजित

नयी दिल्ली 20 मार्च (वार्ता) पीएम इंटर्नशिप योजना के पात्र उम्मीदवारों को शामिल करने और उनकी मदद के निरंतर प्रयास में, कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए) ने अपना दूसरा कैंडिडेट ओपन हाउस आयोजित किया है।

मंत्रालय ने आज यहां जारी बयान में कहा कि बुधवार को आयोजित यह पहल आवेदन चरण के दौरान उम्मीदवारों के सवालों और चिंताओं को दूर करने की मंत्रालय की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। एमसीए हर हफ्ते ये ओपन हाउस आयोजित करने की योजना बना रहा है, ताकि उम्मीदवारों को उनके सवालों के जवाब वास्तविक समय पर मिल सकें।

प्रभावी और केंद्रित चर्चा सुनिश्चित करने के लिए, उम्मीदवारों को ईमेल के जरिए साझा किए गए एक समर्पित लिंक के माध्यम से अपने सवाल पहले ही जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इससे मॉडरेटर सबसे आम चिंताओं को दूर कर सकते हैं और यह भी सुनिश्चित कर सकते हैं कि सत्र के दौरान पोस्ट किए गए लाइव सवालों का जवाब दिया जाए। दूसरे ओपन हाउस के लिए 340 प्रतिक्रियाएं पहले ही एकत्रित कर ली गई थीं।

इस सत्र में पैनल में वरिष्ठ एमसीए अधिकारी, उप निदेशक नितिन फर्त्याल, इस परियोजना पर एमसीए के तकनीकी भागीदार बीआईएसएजी के प्रतिनिधि, और परियोजना प्रबंधन टीम के सदस्य शामिल थे। कई तरह के प्रश्नों के उत्तर दिए गए, जिनमें से सबसे अधिक प्रश्न चयन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और योजना के भीतर क्षेत्र-विशिष्ट अवसरों के बारे में थे।

कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय देश भर के उम्मीदवारों तक पहुंचने, पारदर्शिता, खुला संचार और पीएम इंटर्नशिप योजना में शामिल सभी लोगों के लिए एक सहज अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Next Post

सरकार ने किंड्रिल के साथ विनिर्माण,आईटी स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए की साझेदारी

Thu Mar 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 20 मार्च (वार्ता) केंद्र सरकार के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और किंड्रिल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने नवाचार में तेजी लाने और भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन […]

You May Like

मनोरंजन