ओंकारेश्वर,रंग पंचमी के पावन पर्व पर तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में रंगों का त्यौहार मनाया गया
बढ़ चौक पर डीजे लगाकर रंग पंचमी मनाई और इधर महिला मंडल ने भी बाहेती धर्मशाला में रंग पंचमी का त्यौहार मनाया एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं दी और राधा कृष्ण के भक्ति गीत गाकर रंग उत्सव मनाया बाहर से आए हुए भक्तो ने भी रंग पंचमी त्यौहार में भाग लिया।