कच्ची सड़क के कारण बढ़ रही गंदगी

मामला वार्ड 39 के जमजम चौराहे से शुभलाभ परिसर तक का
राहगीर और आसपास के रहवासी होते हैं परेशान

इंदौर: सरकारी खजाने में कमी के चलते नगर निगम द्वारा विकास कार्य करने के बाद सौ प्रतिशत अधूरा कार्य छोड़ देती है. इसके कारण आम जनता परेशानी उठाती है.मामला वार्ड क्रमांक 39 जुड़ा हुआ है. क्षेत्र में जमजम चौराहे से लेकर शुभ लाभ परिसर तक तकरीबन एक किलोमीटर लंबा यहां मार्ग पूरी तरह से जर्जर हालत में है. मार्ग का बीस प्रतिशत भी ऐसा हिस्सा नहीं है जहां जगह-जगह बिखरे हुए बड़े-छोटे पत्थर, ड्रेनेज के गंदे पानी से भरे हुए गड्ढे न हो. यह रहागिरों की राह में मुसीबत बने हुए ह.ै जबकि इस मार्ग से जुड़ी हुई तकरीबन एक दर्जन कॉलोनिया मौजूद है जिन में अहमदनगर. शुभ लाभ, मदरसे वाली लाइन, अमन नगर, इल्यास कॉलोनी, दाउदी कॉलोनी, खिजराबाद, मैजेस्टिक नगर के अलावा की घनी बस्तियां भी जुड़ी हुई है. इनकासारा यातायात इस मार्ग से गुजरता है. बताया जाता है कि पिछले एक वर्ष से यहां मार्ग उबड़ खाबड़ जैसी स्थिति में था. चार महीने पहले सीवरेज लाइन डालने का कार्य किया गया. कार्य तो हो गया लेकिन इस कार्य के बाद मार्ग को पक्का बनाने का कार्य पूरी तरह से अधर में छोड़ दिया गया, इसके चलते यहां मार्ग और भी खस्ता हाल में पहुंच गया है. फिलहाल तो आचार संहिता के चल कार्य बंद है दूसरा यह कि नगर निगम का सरकारी खजाने में कमी के चलते ठेकेदार को भी पैसा नहीं मिल रहा है.

इनका कहना है
विकास कार्य तो बहुत अच्छा हो रहा है. बस चैंबर से गंदगी बाहर बह रही है, कच्ची सड़क होने के कारण गंदगी गड्ढों में जम जाती है. गंदगी बदबू और मच्छर, मक्खी बढ़ रहे हैं.
– नासिर खान
दिन भर सैकड़ों वाहन गुज़रते हैं. गड्ढे होने के कारण समस्या तो लोगों को होती है. एक बार सड़क का कार्य पूरा हुआ तो सबकी समस्या खत्म हो जाएगी. निगम जल्दी काम पूरा करें.
– फरीद खान
कच्ची सड़क से परेशानी होती ही है. पानी भर जाने के कारण कीचड़ बहुत हो जाता है. कई वाहन चालक गिरते पड़ते हैं बुजुर्गों का निकलना मुश्किल है. उम्मीद है कि सड़क जल्दी बनेगी.
– मोहम्मद अयाज

आचार संहित हटरने के बाद होगा काम
कई बार मैंने खुद के खर्चे से वहां पर मटेरियल डलवाया है. मोघे जी, मालिनी गौड़ के समय किसी का पेमेंट नहीं रुका. वर्तमान में नगर निगम पेमेंट ही नहीं कर रही है. जिस कारण विकास कार्य को पूरा करने में कई तरह की परेशानी आ रही है. आचार संहिता हटने के बाद जल्द ही इस मार्ग का कार्य शुरू करवाया जाएगा.
– रुबीना खान पार्षद

Next Post

126 डम्पर, 50 ट्राली सीएनडी वेस्ट उठाया

Mon Apr 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहर में चला सी एंड डी वेस्ट हटाने का अभियान 38 जेसीबी, 40 डंपर 19 ट्रैक्टर ट्राली लगे कार्य में इंदौर: निगम आयुक्त के निर्देश पर रविवार शहर में सी एंड डी वेस्ट हटाने का अभियान चला. […]

You May Like

मनोरंजन