7 वर्ष पूर्व बनी प्रधानमंत्री सड़क योजना का विवाद अभी तक नहीं सुलझा कुछ स्थान पर अधूरी है सड़क

नवभारत
बागली। मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष में कलेक्टर के निर्देश पर एक या दो महीने जोर-शोर से इस प्रकार का अभियान चलाया जाता है। जीस अभियान के तहत राजस्व संबंधी सभी मामले निपटाए जाते हैं। लेकिन बगली विकासखंड में एक मामला ऐसा भी है। इस मामले में 7 वर्ष से अधिक समय हो गया लेकिन विवाद नहीं सुलझा उक्त स्थान पर आज भी सड़क का निर्माण अधूरा है। जिसकी वजह से इस सड़क का उपयोग करने वाले ग्रामीणों को परेशानी आ रही है। मामला चापड़ा बागली मार्ग से ग्राम पंचायत अवंल्दा अवंल्दी को जोड़ने वाली सड़क का है । यह सड़क 2015-16 में स्वीकृत होकर विवाद सुलझाते सुलझाते 2018 में पूरी हुई थी ।इस प्रधानमंत्री सड़क के माध्यम से तीन किलोमीटर सड़क बनाकर ग्राम पंचायत मुख्यालय को चापड़ा बागली मार्ग से जोड़ा गया । आज भी इस मार्ग के मध्य में तीन स्थान पर सड़क अधूरी छोड़कर आगे की ओर सड़क बना दी गई है। बाकायदा इस मोड़ पर प्रधानमंत्री सड़क योजना कार्यालय द्वारा एक बोर्ड भी लगाया गया जिस पर लिखा है यह विवादित स्थान है। इसलिए यहां पर सड़क निर्माण नहीं हो रहा है। सोचने वाली बात यह है कि विवाद वाले स्थान पर से यातायात सुचारू रूप से चालू है यहां पर सड़क बनाने वाली कंपनी द्वारा मुरम भी डाल दिया गया लेकिन फिर भी विवाद के चलते यहां पर पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया जिसके चलते बारिश के दिनों में बड़े गड्ढे और कीचड़ जैसी समस्या होने के चलते बड़े एवं छोटे वाहन निकालने में परेशानी होती है विशेष कर गर्भवती महिलाओं को ले जाने वाली एंबुलेंस यहां पर फंस जाती है। क्षेत्र से दो बार जीत कर बने जिला पंचायत सदस्य कमल मर्सकोले ने बताया कि यदि प्रशासन चाहे तो दोनों किसान परिवारो को समझा कर अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करके यह रास्ता सुलभ तथा सुचारू रूप से शुरू कर करवा सकता है। लेकिन जवाबदारी प्रशासन ने इस दिशा में अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया ।हालांकि ग्रामीण जन इस रास्ते का उपयोग सड़क निर्माण के बाद से ही कर रहे हैं। इस निर्माण को बने हुए 7 वर्ष का समय बीत गया है। यहां पर प्रशासन बौना साबित हो रहा है। वह कुछ भी नहीं कर पा रहा है लेकिन परेशानी ग्रामीण लोगों को आ रही है। स्वयं खेत के मालिक भी इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। फिर भी मामला अभी तक नहीं सुलझ पाया है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया की जहां पर विवादित जगह है ।वहां पर विवाद करने वाले किसान भी उपयोग नहीं कर रहे हैं ऐसे में फिर से यहां पर सड़क का निर्माण कर दिया जाए तो उचित रहेगा ‌

Next Post

रातीबड़ में युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Thu Sep 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 5 सितंबर. रातीबड़ स्थित ग्राम कलखेड़ा में रहने वाली एक युवती ने घर में फांसी लगा ली. उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग […]

You May Like