75 लाख रूपये का अवैध गांजा जब्त
दो प्रकरणों में 2342 पौधे किए जब्त
भीकनगांव: खरगोन पुलिस ने अवैध गांजे की खेती करने वाले आरोपियों के विरूद्व बड़ी कार्रवाई की है. भारी मात्रा में अवैध गांजे के पौधे जब्त किए हैं. आरोपियों ने अपने खेत में अवैध गांजे की खेती की थी. पृथक-पृथक 2 प्रकरणों में अवैध गांजे के कुल 2342 हरे पौधे कुल वजन 7 किवंटल 58 किलो ग्राम पुलिस द्वारा जब्त की गई. जब्तशुदा अवैध गांजे के पौधों की अनुमानित कीमत लगभग 75 लाख रूपये है.वरिष्ठ अधिकारियों ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व खेती पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया है. इसी तारतम्य में थाना चैनपुर चौकी हेलापडावा पर पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.
रविवार को चौकी हेलापड़ावा थाना चैनपुर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गनसिंग उर्फ गणेश अवासे एवं गिना उर्फ ज्ञानसिंग वास्कले भीलाला निवासी ग्राम हरणकुंडिया ने उनके खेत में अवैध गांजे के पौधे लगाए हुए है. मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल व अनुविभागीय अधिकारी राकेश आर्य के मार्गदर्शन में चौकी हेलापडावा व थाना चैनपुर से पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया.
पुलिस टीम ने मुखबीर के बताए स्थान ग्राम हरणकुंडिया पहुंच कर गनसिंग उर्फ गणेश अवासे एवं गिना उर्फ ज्ञानसिंग वास्कले भीलाला के खेतों पर घेराबंदी कर दबिश दी. इसमें पुलिस टीम के द्वारा गनसिंग उर्फ गणेश के खेत मे जाकर देखा तो वह पुलिस टीम को देख कर भागने लगा जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया. पुलिस टीम ने मौके पर से गनसिंग उर्फ गणेश के खेत से अवैध गांजे के कुल 465 हरे पौधे कुल वजन 2 किवंटल 7 किलो ग्राम के जब्त किए.
आरोपी हुआ फरार
इसी प्रकार पुलिस टीम के द्वारा ग्राम हरणकुंडिया में गिना उर्फ ज्ञानसिंग पिता कुवरसिंग वास्कले जाति भीलाला निवासी ग्राम हरणकुंडिया के खेत मे भी दबिश दी गई जिसमें पुलिस टीम को अवैध गांजे के कुल 1877 हरे पौधे कुल वजनी 5 किवंटल 51 किलो ग्राम के जब्त किए गये. गिना उर्फ ज्ञानसिंग झाडियों का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किए जा रहे है. इस प्रकार पुलिस टीम के द्वारा कुल पृथक-पृथक 02 प्रकरणों मे अवैध गांजे के कुल 2342 हरे पौधे कुल वजनी 7 किवंटल 58 किलो ग्राम पुलिस द्वारा जब्त किए गए