नवभारत न्यूज
झाबुआ। जमीन विवाद में आधी रात को एक हत्या हो गई। घटना ग्राम ढेकल बड़ी की है। मृतिका के ससुर सुरतान पिता नानसिंह डामोर ने बताया की मैं और मेरा परिवार गुरुवार रात 9 बजे खाना खाकर सो गए थे। तभी मध्यरात्री 1 बजे चिल्लाने की आवाज आई। गांव के ही नरसिंह भाभोर अपने साथियो के साथ जमीन को लेकर घर में परिवार वालों से विवाद कर रहे थे। जान से मारने की नियत से पत्थर मार रहे थे। जिसे देख में चिल्लाया तो मेरी तरफ भागे, तभी मेरी बहु सन्नु पति कमलेश डामोर 32 वर्ष बचाने आई, जिसकी आरोपियों ने हत्या कर दी।
ससुर को बचाने में गई जान
झाबुआ पुलिस कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ढेकल बड़ी में गुरुवार-शुक्रवार की रात्रि करीब 1 बजे जमीन विवाद में घर पर सो रहे घर के मुखिया पर गांव के ही कोटवाल ने जान से मरने के उद्देश्य से हम्मला कर दिया। मुखिया की जान बचाने आई बहु को ही चौकीदार पत्थरो से मार डाला। एसडीओपी रूपरेखा यादव ने बताया की जमीन विवाद के चलते बीती आधी रात को एक महिला की हत्या हो गई। घटना झाबुआ कोतवाली के ग्राम ढेकल बड़ी की है। मृतिका के ससुर सुरतान पिता नानसिंह डामोर 54 के अनुसार परिवार गुरुवार रात 9 बजे खाना खाकर सो गए थे, तभी रात 1 बजे चिल्लाने की आवाज आई। गांव के ही कोटवाल नरसिंह भाभोर अपने साथियों के साथ जमीन को लेकर घर में परिवार को गालियां दे रहे थे साथ ही पत्थरों से भी हमला कर रहे थे। जिसे देख मैं उन पर चिल्लाया तो नरसिंह अपने साथियों मेरी तरफ भागे और पत्थरों से हमला करने लगे। तभी मेरी बहू सन्नु बचाने आई। मौका पाकर में वहां से भाग निकला परंतु मेरी बहु को इन लोगों ने पत्थरों से हमला कर सिर फोड़ दिया जिससे मेरी बहु की मोैत हो गई। एसडीओपी ने बताया की महिला के शव का पीएम जिला अस्पताल कराया गया। घटना का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी कोटवाल नरसिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
15 झाबुआ-3- पत्थरों से हमला, बहु की मौत