सुकमा:सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कैंप को किया ध्वस्त

बस्तर/जगदलपुर 29 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षा बलों ने बस्तर संभाग के सुकमा जिले के दंतेशपुरम इलाके में नक्सलियों के एक कैंप को ध्वस्त कर दिया तथा वहां से सामानों का जखीरा बरामद किया। जवानों को देख हालांकि नक्सली भाग खड़े हुए।

सुकमा जिले के भेजी थाना़ क्षेत्र के दंतेशपुरम गांव में कोंटा एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी व बस्तर फाईटर के जवान आपरेशन के लिए निकले थे। जवानों को देख नक्सली भाग गए और मौके से टीवी, भरमार बंदूक समेत नक्सलियों द्वारा डंप की गई सामग्री बरामद हुई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भेजी थानाक्षेत्र के दंतेशपुरम इलाके में लगातार नक्सलियों के होने की सूचनाएं मिल रही थी। जिसके बाद शनिवार की रात डीआरजी व बस्तर फाईटर के जवानों को दंतेशपुरम, भंडारपदर व नागाराम इलाके में आपरेशन हेतु रवाना किया गया। रविवार की सुबह लगभग आठ बजे दंतेशपुरम के जंगलों में जवानों की हलचल देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। उसके बाद जब जवानों ने आसपास इलाके की सर्चिग की तो मौके से नक्सल सामग्री बरामद हुई। उसके बाद जवान वापस सकुशल कैंप लौट आए।

घटना स्थल से सर्चिग के दौरान एक भरमार बंदूक, टीवी, टिफन बम, प्रेशर आईईडी, सिरिंज, ढफली, ढोलक, बम फटाका, मोबाइल चार्जर, बैटरी पिन, नक्सली बैनर, नक्सली साहित्य व दवाईयां बरामद हुईं।

Next Post

शर्मा, सिंह और हितानंद ने बूथ पर सुनी प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम, चाय पर चर्चा कर दिलाई सदस्यता

Sun Sep 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 29 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद ने आज यहां के अलग-अलग बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

You May Like