ग्वालियर: उच्च शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार युवा उत्सव के आयोजन वर्ष 2024-25 की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय ग्वालियर में किया गया। महाविद्यालय स्तर पर अलग-अलग विधाओं मैं रुचि रखने वाले छात्र-छात्राएं अपने हुनर को दिनांक 14 अक्टूबर से मंच पर बिखेरेंगे।प्रमुख रूप से स्पॉट पेंटिंग, चित्रकला, पोस्टर निर्माण, कोलाज, कार्टूनिंग, प्रश्नमंच, रंगोली, क्ले मॉडलिंग, वाद-विवाद, वक्तव्य कला, एकल एवं समूह नृत्य, माइम स्किट, एकल गायन, समूह गायन, पाश्चात्य गायन की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
यहां से विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर के लिए किया जाएगा। छात्र-छात्राओं को इस उत्सव का वर्ष भर इंतजार रहता है, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पुरुषोत्तम गौतम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से संयोजक प्रो. कुसुम भदोरिया, प्रो. नीरज झा, नीलम गुप्ता, ममता गोयल, पुष्पलता सिंह, अशोक कुमार, ज्योत्सना राजपूत, रज़ी फ़राज़ एवं प्रो नीना खरे ने अपने सुझाव रखे और कार्यक्रम को अधिक से अधिक प्रसारित करने की बात कही ताकि छात्र-छात्राएं अधिक से अधिक भागीदारी करें।