रायसेन, 22 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सांची का ऐतिहासिक रामलीला मेला आजकल लोगों के लिए आकर्षण का बना केंद्र बना हुआ है। स्थानीय लोग खुद चंदा कर इस मेले का आयोजन करते हैं।
मेला रायसेन जिले के पर्यटक नगरी सांची में लगभग 85 वर्षो से लगता आ रहा है। इस मेले का आयोजन स्थानीय लोग चंदा करके करते हैं। 21 दिन तक चलने वाले इस मेले में भगवान श्रीराम सहित सभी पात्र भी भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करते हैं। इसलिए विदेशी पर्यटक भी अपने कैमरे में रामलीला में होने वाली मंचन को कैद कर अपने साथ ले जाते हैं।
मेला समिति के सदस्य बलराम मालवीय का कहना है कि लगभग 85 वर्षो से इस मेले का आयोजन होता आ रहा है। बीच में कुछ समय के लिए ये मेला बंद होने की कगार पर आ गया था, लेकिन एक बार फिर सभी ने जन सहयोग से इस मेले को कराने का प्रयास किया और सफलता मिल गयी। दूर-दूर क्षेत्र से लोग इस मेले की भगवान श्री राम की बारात देखने आते हैं और इस मेले में होने वाली रामलीला का मंचन देखते हैं।