साल खत्म होने के पहले निपटा ले लंबित अपराध

एसपी अचानक पहुंचे कोतवाली, बोले लापरवाही नहीं बरतें

जबलपुर: साल के 10 दिन शेष बचे है  लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। कैंप लगाकर लंबित सीएम हैल्प लाईन एवं जनसुनवाई की शिकायतों का शीघ्र संतुष्टीपूर्ण निकाल करें। महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये  शिकायतों पर कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुंचाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होना चाहिये। यह बातें पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने कोतवाली थाने का निरीक्षण करते हुए कहीं।

निरीक्षण के दौरान कोतवाली सीएसपी रितेश कुमार शिव  एवं थाना प्रभारी कोतवाली भुवन प्रसाद देशमुख उपस्थित थे। एसपी ने  मालखाने का निरीक्षण करते हुये जप्ती माल, आम्र्स एम्यूनेशन, राईट ड्रिल सामग्री का रख रखाव चैक करते हुये हवालात चैक किया, साथ ही थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टरों को चैक किया कि थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टर  अपडेट हैं कि नहीं।

Next Post

रिश्तों में कत्ल, बहा खून, अस्मत लूटनेे वाले भी निकले अपने

Sun Dec 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हमें तो अपनों ने ही लूटा   जबलपुर: हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहा दम था..। यह शब्द पढक़र अपकों भले ही किसी हिन्दी फिल्म की याद आ गई हो लेकिन यह लाइन 2024 में […]

You May Like