भोपाल। शहर भर में भारी संख्या में खड़ी कंडम एम्बुलेंस से अज्ञात चोरों ने पार्ट्स चुरा लिए। दरअसल भोपाल के वीआईपी रोड के पास बने आपातकाल वाहन के कार्यलय जो अब स्थानांतरित हो चुका है वहा अभी भी कई सारी धुल खाती एम्ब्युलेन्स मौजूद है. जो किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में काम आने योग्य नहीं बची है, उन एम्बुलेंस में से बीते दिनों पाट्र्स निकाल लिए गए है. जिसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. सभी एम्बुलेंस सरकारी चिकित्सालयों की है यह घटना शहर की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है.
कंडम खड़ी एम्बुलेंस से पार्ट्स हुए चोरी
