कंडम खड़ी एम्बुलेंस से पार्ट्स हुए चोरी 

भोपाल। शहर भर में भारी संख्या में खड़ी कंडम एम्बुलेंस से अज्ञात चोरों ने पार्ट्स चुरा लिए। दरअसल भोपाल के वीआईपी रोड के पास बने आपातकाल वाहन के कार्यलय जो अब स्थानांतरित हो चुका है वहा अभी भी कई सारी धुल खाती एम्ब्युलेन्स मौजूद है. जो किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में काम आने योग्य नहीं बची है, उन एम्बुलेंस में से बीते दिनों पाट्र्स निकाल लिए गए है. जिसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. सभी एम्बुलेंस सरकारी चिकित्सालयों की है यह घटना शहर की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है.

Next Post

जम्मू मैराथन में तीन हजार से अधिक एथलीटों ने लिया भाग

Mon Mar 17 , 2025
जम्मू, (वार्ता) जम्मू और कश्मीर पुलिस के सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत गुलशन ग्राउंड में आयोजित जम्मू मैराथन ‘रन फॉर फन’ में रविवार को तीन हजार से अधिक एथलीटों ने भाग लिया। आज यहां मैराथन को एडीजीपी सशस्त्र पुलिस जम्मू और कश्मीर आनंद जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। […]

You May Like