दमोह पुलिस की पुलिस लाइन भव्य होली

दमोह: पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के नेतृत्व में दमोह पुलिस लाइन व कोतवाली में पुलिस होली मिलन समारोह आयोजित, दमोह पुलिस लाइन से एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, आरआई हेमंत बड़हिया टी कोतवाली आनंद राज सहित और भी पुलिस अधिकारी गण और पुलिस कर्मचारी उनके निवास पहुंचे, जहां बग्गी पर पुलिस अधीक्षक को सवार कर डीजे की धुन में पुलिस लाइन लाया जा रहा है.

जहां गुलाल की बौछार से भव्य होली का पर्व मनाया जा रहा है, बता दे की 364 दिन ड्यूटी तो एक दिन होली समारोह कार्यक्रम आज रखा गया है. बहुत उत्साहित के साथ पुलिस अधीक्षक और समस्त पुलिस होली पर्व पर उत्साह से मना रही है.

Next Post

रंगों में डूबा शहर, हर गली में बिखरी होली की मस्ती

Sat Mar 15 , 2025
इंदौर: महू की हर गली-मोहल्ले में होली का खुमार छाया रहा. अफसरों ने भी एक-दूसरे पर रंग डाला, पानी में भिगोया और कीचड़ में घसीटने से भी पीछे नहीं हटे. भांग-ठंडाई की दुकानों पर सुबह से ही शौकीनों की भीड़ उमड़ी रही. कुछ ने होली खेलने से पहले भांग का […]

You May Like