सफेद बाघ शावक को लाया गया मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी

ग्वालियर से पहुंचा व्हाइट टाइगर, व्हाइट टाइगर की संख्या पहुंची 4

नवभारत न्यूज

रीवा, 15 जनवरी, महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू मुकुंदपुर में एक सफेद बाघ शावक को लाया गया है. यह शावक पाँच महीने का है. इसे अभी जू के क्वारंटाइन बाड़े में रखा गया है. उल्लेखनीय है कि व्हाइट टाइगर के शावक को लेने के लिये चिडिय़ा घर की 6 सदस्यीय टीम सोमवार को ग्वालियर पहुंची थी. जहा मंगलवार को शावक का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया था और स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट मिलने के बाद टीम मुकुन्दपुर चिडिय़ा घर के लिये वापस लौटी.

व्हाइट टाइगर सफारी में अभी तीन सफेद बाघ रघु, टीपू और सोनम हैं. नए सफेद बाघ के आने के बाद इनकी संख्या 4 हो गई है. सफेद बाघ शावक को गांधी प्राणी उद्यान ग्वालियर से लाया गया है. वहीं मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी से दो मादा सांभर गांधी प्राणी उद्यान ग्वालियर को दिए गए हैं. यह एक्सचेंज प्रोग्राम केन्द्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण से मिली अनुमति के बाद किया गया है. एक्सचेंज प्रोग्राम का कार्य मुख्य वन संरक्षक राजेश राय, वन मण्डलाधिकारी सतना मयंक चांदीवाल के निर्देशन एवं संचालक सूरज सिंह सेन्द्राम के नेतृत्व में किया गया. वन्य प्राणी चिकित्सक नितिन गुप्ता, क्येरेटर रंजन सिंह परिहार, वनरक्षक लोके दुबे, अखिलेश मिश्रा एवं प्रकाश मिश्रा द्वारा ट्रान्लोकेशन का कार्य किया गया.

93 वन्य प्राणियो की होगी संख्या

ग्वालियर जू से व्हाइट टाइगर के शावक को बुधवार को मुकुन्दपुर चिडिय़ा घर लाया गया. चिडिय़ा घर की टीम बिलासपुर के कानन पेंडारी के लिये रवाना होगी. कानन पेंडारी से लकड़बग्घा और लोमड़ी को लाया जायेगा. इसके लिये सेंट्रल जू अथारिटी आफ इंडिया नई दिल्ली की अनुमति पहले ही मिल गई है. चिडिय़ा घर में अभी 190 वन्य प्राणी है, तीनो के आ जाने के बाद यहा वन्य प्राणियो की संख्या बढक़र 193 तक पहुंच जायेगी.

Next Post

शाह ने कलोल में नवनिर्मित लिमिटेड हाइट सबवे का किया लोकार्पण

Wed Jan 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अहमदाबाद, 15 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम रेलवे के गुजरात में कलोल में नवनिर्मित लिमिटेड हाइट सबवे (एलएचएस) का लोकार्पण किया। मण्डल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा ने बताया […]

You May Like

मनोरंजन