शाह ने कलोल में नवनिर्मित लिमिटेड हाइट सबवे का किया लोकार्पण

अहमदाबाद, 15 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम रेलवे के गुजरात में कलोल में नवनिर्मित लिमिटेड हाइट सबवे (एलएचएस) का लोकार्पण किया।

मण्डल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि श्री शाह ने राज्यमंत्री, गुजरात सरकार हर्ष संघवी एवं विधायक लक्ष्मणजी ठाकोर की उपस्थिति में आज सैज गांव, कलोल में खोडियार-कलोल रेल खंड के लेवल क्रॉसिंग नंबर 233 पर नवनिर्मित लिमिटेड हाइट (एलएचएस) सबवे का लोकार्पण किया।

श्री शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि अहमदाबाद खोडियार-कलोल रेल खंड के लेवल क्रॉसिंग नंबर 233 पर सात करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से 25 मीटर बैरल लंबे नवनिर्मित लिमिटेड हाइट (एलएचएस) सबवे का जिसका लोकार्पण आज श्री शाह ने किया। इससे ट्रेनों की बेहतर समय पालन में मदद मिलेगी, सड़क यातायात की कनेक्टिविटी तेज होगी, रेलवे फाटकों पर वाहनो के रुकने की समस्या से सड़क यात्रियों को राहत मिलेंगी। यह सबवे शहर के दोनों हिस्सों जैसे कलोल से सेरथा-सैज गाँव को निर्बाध रूप से जोड़ने वाला सुरक्षित मार्ग हैं तथा यह सबवे के निर्माण से निर्बाध सड़क यातायात के कारण कार्बन उत्सर्जन में कमी होगी एवं पर्यावरण प्रदूषण कम होगा। आने वाले समय में इस तरह के और 5-6 आरयूबी/आरओबी बनाये जायेंगे।

इस अवसर पर अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री शर्मा सहित मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Next Post

सनातन धर्म की मजबूती सभी वर्णों का सहयोग मांग रही है-राजनाथ महाराज 

Wed Jan 15 , 2025
इंदौर। मकर संक्रांति अवसर पर अखिल भारतीय बलाई समाज के संक्रांति पर्व मिलन समारोह पर बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित हुए तिल गुड़ की मिठास के साथ शुरू हुए इस सम्मेलन में जय भीम नारे का उद्घोष किया गया कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में महंत राजनाथ योगी ने […]

You May Like