सामान्य सर्दी जुकाम है एचएमपीवी: संयुक्त राष्ट्र

नयी दिल्ली 08 जनवरी (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि मानव मेटान्यूमो-वायरस (एचएमपीवी) सामान्य सर्दी ज़ुकाम है जो शिशिर और बसंत ऋतु में होता है।

संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि एचएमपीवी नया वायरस नहीं है। इसे सर्वप्रथम वर्ष 2001 में पहचाना गया और यह लंबे समय से मानव समाज में है।

पोस्ट में कहा गया है,“यह सामान्य वायरस है जो शिशिर और बसंत ऋतु में फैलता है। यह सामान्य सर्दी ज़ुकाम की तरह श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है।”

पोस्ट के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन – डब्ल्यूएमओ की वरिष्ठ अधिकारी मार्ग्रेट हैरिस का एक बयान भी है जिसमें कहा गया है कि इस वर्ष चीन में इससे प्रभावित लोगों की संख्या पिछले वर्ष से कम है।

उन्होंने चीन के आंकड़ों के हवाले से कहा है कि इस वर्ष अस्पताल में भर्ती होने वाले एचएमपीवी पीड़ितों की संख्या कम है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर चीन में आपातकाल नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन में यह स्थिति प्रत्येक वर्ष होती है। दिसंबर 2024 के अंत एचएमपीवी से संक्रमण दर 30 प्रतिशत रही है।

Next Post

कांगो गणराज्य के राष्ट्रपति ने की चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात

Wed Jan 8 , 2025
ब्रेज़ाविल, 8 जनवरी (वार्ता) कांगो गणराज्य के राष्ट्रपति डेनिस ससौ न्गुएस्सो ने मंगलवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की, जिसमें दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों और चीन-अफ्रीका सहयोग को आगे बढ़ाने का वादा किया। श्री ससौ ने श्री वांग के माध्यम से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को […]

You May Like