इंदौर:आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लाख रुपए की शराब जब्त की है. विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक फ्लैट में दबिश देकर 21 पेटी बीयर और 2 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की. मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए.
आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में शराब अपने फ्लैट में स्टोर कर बेच रहा है.
इसके आधार पर टीम ने शनिवार को फ्लैट पर दबिश दी, जहां बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नितेश के रूप में हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह हरियाणा से शराब मंगवाकर शहर में अवैध रूप से बेचता था, विभाग ने बताया कि जब्त की गई शराब की बाजार कीमत करीब 3 लाख रुपए है. कार्रवाई के दौरान आरोपी के दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए.
आबकारी विभाग और पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुटी है. विभाग ने अवैध शराब कारोबार के नेटवर्क को खंगालने के लिए जांच तेज कर दी है. इस पूरी कार्रवाई में आबकारी विभाग इंदौर की टीम की मुस्तैदी से शराब माफियाओं की बड़ी साजिश नाकाम हो सकी. विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि यह शराब किस चैनल से हरियाणा से इंदौर पहुंचाई गई और किन स्थानों पर इसकी सप्लाई की जा रही थी.
