
दतिया। श्री पीतांबरा पीठ के वरिष्ठ आचार्य पं. ओमनारायण शास्त्री का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। उन्हें फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत थी, पिछले दिनों ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती भी कराया गया था। पुन: उनका स्वास्थ्य खराब हुआ तो उन्हें परिजन ग्वालियर लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया। उनके पुत्र याज्ञवलक्य शास्त्री ने बताया कि संक्रमण के कारण पिछले दिनों ग्वालियर के निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती रखा गया था। हालत में सुधार होने पर डॉक्टर के परामर्श पर शास्त्री को घर लेकर आए थे। स्व. शास्त्री सन् 1956 से श्री पीतांबरा पीठ से जुड़े हुए थे। उन्हें पीठ के पीठाधीश्वर पूज्यपाद श्री स्वामी जी महाराज का सानिध्य प्राप्त रहा। वह पीठ पर 1962 से पुजारी रहे और चीन युद्ध के दौरान श्री पीतांबरा पीठ पर हुए अनुष्ठान में भी शामिल रहे थे।
