भिंड शहर काजी ने कहा- दोनों पर्व सौहार्दपूर्ण मनाएं, रंग डालने पर विवाद न करें

भिंड: इस बार होली और जुम्मे की नमाज एक ही दिन होने के कारण शहर काजी इरफान नबी ने विशेष रूप से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। शहर काजी ने कहा कि जिले में हमेशा से गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली है।

उन्होंने दोनों समुदायों से आग्रह किया कि त्योहारों की पवित्रता को बनाए रखें और आपसी भाईचारे के साथ उत्सव मनाएं। उन्होंने कहा कि यदि नमाज के समय किसी पर रंग पड़ जाए, तो वे कपड़े बदलकर नमाज अदा करें और किसी भी प्रकार के विवाद से बचें। उन्होंने कहा कि त्योहारों का उद्देश्य खुशियां बांटना है, न कि किसी के लिए असुविधा खड़ी करना

Next Post

एनएच-46 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत

Fri Mar 14 , 2025
शिवपुरी: कोलारस में एनएच-46 पर एक तेंदुए की अज्ञात वाहन से टक्कर में मौत हो गई। घटना रात में पड़ौरा गांव के पास हुई। राहगीरों ने सड़क पर तेंदुए का शव देखा और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम को मौके पर पहुंचने में कई घंटे लग […]

You May Like