गरबा आयोजनों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग

नर्मदापुरम। जिले में होने वाले धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर अखिल आर्यवत संघ अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाना देहात को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि नवरात्रि के गरबा महोत्सव में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित किया जाए। बिना परिचय पत्र दिखाए किसी को भी प्रवेश न मिले।

संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि गरबा में केवल धार्मिक गीत ही बजाए जाएं और हिंदू महिलाएं सांस्कृतिक परिधान में ही शामिल हों। यदि गैर-हिंदू जबरन प्रवेश करते हैं तो तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए, अन्यथा बजरंग दल स्वयं कदम उठाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप सराठे, प्रांत अध्यक्ष मोनू राजपूत, जिला अध्यक्ष राम पटेल, जिला सचिव संजय दुबे, मंत्री संजय चौरे, नगर अध्यक्ष अमन माझी, दुर्गा शक्ति परिषद की जिला अध्यक्ष पूनम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Next Post

4 दिन से लापता व्यक्ति ग्राम लाडपुर के जंगलों मे मृत मिला

Sat Sep 20 , 2025
विदिशा। शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लाडपुर में रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति छतर सिंह लोधी चार दिन से गायब थे। थाने में गुमइंसान का मामला भी दर्ज कराया गया था। शाम को उनका सब लाडपुर के जंगलों में मिला, शव बुरी तरह सड़ चुका था, कपड़ों से उसकी पहचान […]

You May Like