हजरत दाता इलाही शाह बाबा उर्स कमेटी में बड़ा फेरबदल

अंकित जैन पिंटू चुने गए अध्यक्ष

टीकमगढ़। दरगाह शरीफ हजरत इलाही शाह बाबा मउचुंगी पर उर्स मुबारक का आयोजन किया जा रहा है। उर्स मुबारक 4 अप्रैल से 7 अप्रैल तक होगा।

इस बार उर्स कमेटी में बड़ा फेरबदल किया गया है। मुख्य संरक्षक नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक, महेंद्र जैन बड़ागांव, सरपरस्त अंजुमन सदर अब्दुल रज्जाक, अब्दुल शाहिद, देवेंद्र कुमार जैन बनाया गया। वहीं उर्स कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अंकित जैन पिंटू को चुना गया। इसके साथ ही उपाध्यक्ष खलील खान, सलीम खान, संयम चतुर्वेदी, ध्रुव यादव, सचिव अब्दुल सगीर, कोषाध्यक्ष मुमताज अली, सहसचिव शेख जफर, आबिद भाई, खलील खान, उप कोषाध्यक्ष जमील खान, नासिर खान चपोली, मीडिया प्रभारी पत्रकार आमिर खान चुने गए हैं। अब इन सभी की देखरेख में इस वर्ष का उर्स कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा। कमेटी की पहली बैठक में यह किया गया कि इस बार उर्स को और भव्य रूप दिया जाएगा।

नवागत अध्यक्ष पिंटू जैन ने कहा है हजरत दाता इलाही शाह बाबा की दरगाह का उर्स कार्यक्रम कौमी एकता के प्रतीक की एक मिशाल है। इसे हम सब कायम रखते हैं। मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे में पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा बाबा के काम में मै ओर मेरा परिवार कभी पीछे नहीं रहा। इस बार के उर्स मुबारक में सबके सहयोग से चार चांद लगाने का काम करूंगा।

Next Post

भिंड में बनेगा 50 बिस्तरों का आयुर्वेदिक अस्पताल और क्वारी नदी पर पुल

Thu Mar 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड। प्रदेश में जिन 11 नवीन आयुर्वेद महाविद्यालय सह चिकित्सालयों की स्थापना की जा रही है। इसमें भिंड जिला भी शामिल है, जिले में 50 बिस्तरों का आयुर्वेदिक अस्पताल बनाया जा रहा है। भिंड विधायक नरेंद्र सिंह […]

You May Like

मनोरंजन