चप्पे चप्पे पर दो हजार पुलिस जवानों की रहेंगी तैनाती

157 पुलिस की पेर्टोलिंग मोबाइल्स रहेंगी सक्रिय

हर थाना क्षेत्र में निकाला पुलिस ने फ्लेग मार्च

 

इंदौर. शहरभर में होलिका दहन, धुलेंडी और रंगपंचमी के दौरान शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस चप्पे चप्पे पर लगाई गई है. जो एसडीएम संबंधित पुलिस अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहेंगे. इस दौरान पुलिस की 157 पेर्टोलिंग मोबाइल्स पूरे शहर में सक्रिय रहेंगी. बुधवार की रात शहर के सभी थानों की पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि शांति और सौहार्द बनाए रखें और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि शहर में 2000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. इनमें 90 प्रतिशत पुलिस बल मैदान में रहेगा, जबकि केवल 10 प्रतिशत बल थानों में व्यवस्था संभालेगा. वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 175 पुलिस पेट्रोलिंग मोबाइल्स तैनात की गई हैं. ये पुलिस वाहन अलग-अलग सेक्टरों में विभाजित किए गए हैं और लगातार गश्त करेंगे. इसके अलावा 40 फिक्स पॉइंट भी बनाए गए हैं, जहां पुलिसकर्मी स्थायी रूप से तैनात रहेंगे. जिले में होलिका दहन, धुलेंडी और रंगपंचमी के दौरान शांति बनाए रखने के लिए एसडीएम की विशेष ड्यूटी लगाई गई है. कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत एसडीएम संबंधित पुलिस अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहेंगे. होली से पहले बुधवार रात पुलिस ने शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि शांति और सौहार्द बनाए रखें और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

Next Post

सट्टा खेलते युवक को पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ा

Thu Mar 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर. राजेंद्र नगर पुलिस ने रीजनल पार्क के सामने स्ट्रीट लाइट के नीचे सट्टा खेलते हुए एक युवक को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. राजेन्द्र नगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक संतोष सिंह कौरव ने बताया कि मुखबिर […]

You May Like