सतना : पिकअप और मोटरसाइकिल पर सवार होकर हथियारों से लैस आधा दर्जन आरोपी रात के अंधेरे में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे. लेकिन इससे पहले कि वे पट्रोल पंप पर धावा बोल पाते, पहले से तैयार पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. इस दौरान जहां 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए, वहीं 1 भाग निकलने में सफल रहा.
सभापुर थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर के जरिए इस बात की सूचना मिली थी कि मोटरसइकिल और पिकअप वाहन में सवार होकर हथियारों से लैस आधा दर्जन अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जैतवारा और कोटर थाना व बाबूपुर चौकी से पुलिस बल बुला लिया गया. स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय करने के साथ ही संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की खोजबीन शुरु की गई. इसी दौरान नगौरा के निकट घेराबंदी करते हुए पुलिस टीम ने पिकअप और मोटरसाइकिल को रोक लिया. दोनों वाहनों में सवार 5 युवकों को दबोचते हुए जब तलाशी ली गई तारे उनके पास से एक रिवाल्वर, रॉड और डंडे जैसे हथियार पाए गए.
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों की पहचान राजेश कुमार यादव 26 वर्ष निवासी सोनवर्षा, रजोल उर्फ रज्जू साहू 23 वर्ष निवासी अमहा, विकास यादव 22 वर्ष निवासी मालमऊ, अमन यादव 19 वर्ष निवासी निवासी मालमऊ और शिब्बू यादव 26 वर्ष निवासी हिरनिया टोला बेलहटा के तौर पर हुई. वहीं दूसरी ओर पिकअप वाहन का मालिक और छठवां आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल हो गया. जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
आधा दर्जन थाना क्षेत्र में की वारदात
थाना प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पहले मोटरसाइकिल से घूमते हुए रेकी करते थे. टारगेट फिक्स होने पर आरोपी वहां पहुंचकर घटना को अंजाम देते और पिकअप में लाद कर भाग जाते थे. आरोपियों द्वारा जिले के मझगवां, जैतवारा, कोटर, नागौद, सभापुर थानों और बाबूपुर चौकी क्षेत्र में भैंस-बकरियों को चोरी कर ले जाने की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इसी कड़ी में बड़ा हाथ मारने की कवायद के चलते आरोपी पेट्रोल पंप लूटने के लिए निकले थे. पुलिस द्वारा सभी संबंधित थानों को जानकारी भेजे जाने के साथ ही आरोपियों से पूछताछ करते हुए अन्य वारदातों में उनकी संलिप्तता को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.
