थाने बुलाकर दी सख्त चेतावनी
इंदौर:आगामी त्योहारों को देखते हुए परदेशीपुरा पुलिस अलर्ट मोड में है और अपराधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है. क्षेत्र के शरारती तत्वों और बदमाशों को थाने में बुलाकर रेड नोटिस थमाया गया और उन्हें सख्त चेतावनी दी गई कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल न हो.थाना प्रभारी रामदिन कानवा ने बताया कि जिन अपराधियों पर दो या अधिक मामले दर्ज हैं, उन्हें रेड नोटिस दिया गया है.
यदि वे किसी गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त पाए गए, तो बाउंड ओवर उल्लंघन की कार्रवाई होगी. अब तक 20 से अधिक बदमाशों को रेड नोटिस दिए जा चुके हैं और 100 से अधिक अपराधियों का बाउंड ओवर कराया गया है. थाना क्षेत्र में कुल 137 बदमाशों की सूची तैयार कर उन पर निगरानी रखी जा रही है. पुलिस का स्पष्ट निर्देश है कि त्योहार शांति से घर में मनाएं, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
