जबलपुर। खिन्नी तिराहा में देर रात तेज आवाज में साउंड बाक्स बजाने वाले डीजे संचालक के खिलाफ गोसलपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि खिन्नी तिराहा मूलचंद पटैल के घर के सामने गोसलपुर में महेन्द्र कोष्टा डीजे के चार साउण्ड बाक्स लगाकर तेज ध्वनि से बजा रहा था डीजे साउण्ड संचालक महेन्द्र केाष्टा 51 वर्ष निवासी शंकर कालोनी से डीजे साउण्ड बजाने की अनुमति पूछने पर न होना बताया। आरोपी के कब्जे से एक मिक्सर मशीन, एक साउंड बाक्स जप्त करते हुये आरोपी के खिलाफ म.प्र.कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।