अनीस और समीर आडियों नवभारत के पास जिसमें समीर अनीस को बुला रहा
शाजापुर , 26 सितंबर. मक्सी में बीती रात पत्थरबाजी और गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, तो आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना के पीछे तीन दिन पहले का विवाद बताया जा रहा है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनीस खान और समीर खान के आपसी विवाद के कारण मक्सी में साम्प्रदायिक विवाद देखने को मिला. दोनों का ही अपराधिक रिकॉर्ड है. समीर खान पर डीजल चोरी जैसे कई मामले दर्ज हैं, तो अनीस खान पर 15 से अधिक मामले दर्ज हैं. याने दोनों ही अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और दोनों के आपसी वर्चस्व कायम करने के चक्कर में मक्सी साम्प्रदायिक घटना की चपेट में आ गया.
गौरतलब है कि मक्सी में तीन दिन पहले अनीस और समीर खान का विवाद हुआ था. इस विवाद के कारण ही बीती रात बड़ा विवाद बन गया. समीर और अनीस के बीच किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी, जिसमें कुछ स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के कारण बीती रात यह साम्प्रदायिक घटना में बदल गया. बल्डी क्षेत्र में एक समुदाय विशेष के लोग आए थे और दूसरी तरफ अन्य लोग थे. दोनों के बीच कहासुनी हुई और जमकर पथराव की घटना शुरू हो गई. इसी बीच गोली चली, जिसमें एक व्यक्ति अमजद खान की मौत हो गई और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जो अस्पताल में भर्ती कराए गए. पुलिस ने तत्काल नगर परिषद अध्यक्ष पति मोहन पटेल, प्रतिनिधि महेंद्र पटेल, सुनील पटेल, संदीप पटेल, सचिन प्रजापत, आशीष पटेल, सुरेंद्र पटेल, अमर पटेल, कालू पटेल, महेंद्र उर्फ खाटू पटेल, अरुण, अर्जुन, गौतम जैन, प्रमोद जैन, कुलदीप खाती, जोएब, समीर खान के खिलाफ हत्या, बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.
राजनीति द्वारा पोषित समीर और अनीस का है अपराधिक रिकॉर्ड…
समीर खान और अनीस खान दोनों ही अपराधिक प्रवृत्ति के हैं. जहां समीर खान पर डीजल चोरी और अन्य मामले दर्ज हैं. वहीं अनीस खान पर भी 15 से अधिक मामले दर्ज हैं. समीर खान और अनीस दोनों साथी थे, लेकिन अपना-अपना वर्चस्व कायम करने के लिए दोनों अलग हुए और राजनीतिक संरक्षण के चलते समीर को मजबूती मिली. अनीस के अवैध कामों को समीर उजागर करवाता था. समीर के अवैध कामों को अनीस, लेकिन तीन दिन पहले हुए विवाद में समीर और अनीस का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें समीर अनीस को बात करने के लिए बुला रहा था. यह ऑडियो नवभारत के पास मौजूद है. 23 सितंबर को समीर का विवाद दूसरे मुस्लिम पक्ष से हुआ. जिसमें समीर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और अनीस को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद 24 सितंबर को अनीस के पक्ष के लोगों ने फायरिंग करने वाले के खिलाफ एक ज्ञापन एसपी को दिया. लेकिन इस मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष पर कार्रवाई नहीं की. यहीं से विवाद की स्थिति निर्मित हुई. 25 सितंबर की शाम को बल्डी क्षेत्र में एक समुदाय विशेष के एक युवक की पटेल परिवार के किसी युवक से मारपीट हो गई. इसी बीच अचानक पत्थरबाजी की घटना शुरू हुई, तो भीड़ में से किसी ने गोली चला दी, जिसमें अमजद खान को गोली लगी और उसकी मौत हो गई एवं अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जुनेद खां 45 वर्ष पिता साबीर खां, इकबाल खां 48 वर्ष पिता मुसव्वर खां, अल्ताफ 26 वर्ष पिता साजिद और अबु अजहर 24 वर्ष पिता शाबीर को इंदौर रैफर किया गया है. जबकि अरबाज पिता शकील, रेहान पिता इरशाद, लक्की पिता आरिफ का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हैं.
2010 के बाद फिर बिगड़ी मक्सी की फिजा
मक्सी अतिसंवेदनशील कस्बे में शामिल है. 2010 में भी मक्सी में साम्प्रदायिक झगड़ा हुआ था. इस दौरान भी एक युवक की गोली लगने से मौत हुई थी. उसके बाद से मक्सी में साम्प्रदायिक झगड़ा लंबे समय तक नहीं हुआ, लेकिन 14 साल बाद फिर मक्सी में साम्प्रदायिक विवाद के चलते गोली ही लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. 2010 में मक्सी के साबिर बाबा के पुत्र की गोली लगने से मौत हुई थी और बीती रात हुए विवाद में भी साबिर बाबा के दूसरे पुत्र जुनैद को गले में गोली लगी है, जिसे गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया गया है.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ मक्सी…
बीती रात मक्सी में हुए बवाल के बाद तनावपूर्ण स्थिति थी. तनावपूर्ण स्थिति को काबू करते हुए राजगढ़, उज्जैन, देवास का बल जिले में बुलवाया गया था. पूरा मक्सी नगर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. जिसके बाद गुरुवार को दोपहर 1 बजे पुलिस के साये में अमजद का जनाजा निकला. फिलहाल मक्सी क्षेत्र में शांति है. एहतियात के तौर पर मक्सी में भारी बल तैनात किया गया है.
ऐसे शुरू हुआ था अनीस और समीर का विवाद
समीर खान की डीजल चोरी की गाड़ी नागदा के कानवा में पकड़ी गई थी. बाद में अवैध शराब का मामला भी दर्ज किया गया था. इसके पीछे अनीस खान का हाथ बताया जा रहा था. यहीं से दोनों का विवाद शुरू हुआ था. दोनों एक-दूसरे के अवैध कामों को उजागर करते थे. दोनों का ही अपराधिक रिकॉर्ड है और इनके आपसी वर्चस्व की लड़ाई और अपराध की दुनिया में अपना सिक्का जमाने के लिए 23 सितंबर को समीर खान के साथ मारपीट की गई थी. जहां गोलियां भी चली थी. इसी मामले में अनीस खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और अनीस खान के पक्ष ने समीर खान पर मामला दर्ज कराने के लिए ज्ञापन दिया था, लेकिन पुलिस ने समीर खान पर मामला दर्ज नहीं किया. उसके बाद ही 25 सितंबर को पत्थरबाजी और गोलीबारी की घटना हुई, जिससे साम्प्रदायिक घटना घटित हुई.
इनका कहना है
अनीस खान पर 15 से अधिक मामले दर्ज हैं और समीर खान पर अन्य जिलों में मामले दर्ज हैं. दोनों ही अपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त हैं. दोनों के विवाद लंबे समय से चले आ रहे हैं.
– भीम सिंह पटेल, टीआई मक्सी