उचेहरा के परसमनियां क्षेत्र की घटना
नवभारत न्यूज
सतना 26 सितंबर. जंगल में मवेशी चराने के लिए गए एक चरवाहे पर अचानक भालू ने हमला कर दिया. घायल चरवाहे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के उचेहरा थाने की परसमनियां चौकी क्षेत्र अंतर्गत महराजपुर गांव का निवासी राजकिशोर कोल पिता दुलारे उम्र 32 वर्ष हर रोज की तरह मंगलवार को भी गांव के निकट स्थित जंगल में मवेशियों को चराने के लिए गया था. मवेशी चराने के दौरान चरवाहा रामदुलारे जंगल के अंदर की ओर चला गया. बताया गया कि इसी दौरान पेड़े की ओट में छिपा एक बड़ा सा भालू अचानक सामने आ गया और देखते ही देखते चरवाहे पर हमला कर दिया. हलांकि चरवाहे ने बचाव की पुरजोर कोशिश की. लेकिन इसके बावजूद भी भालू के नाखूनों के हमले की वजह से चरवाहे के शरीर पर गहरे घाव हो गए. स्वंय को फंसा देख चरवाहे ने हल्ला-गोहार लगाते हुए ग्रामीणों को बुलाने की कोशिश की. ग्रामीणों का शोर-गुल सुनकर भालू जंगल की ओर भाग गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल चरवाहे को संभालते हुए जंगल से बाहर लेकर आए और इलाज कराने देर शाम उचेहरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. स्वास्थ्य केंद्र में चरवाहे का प्रारंभिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को देखते हुए आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में भर्ती चरवाहे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.