किसान को बंधक बनाकर 10 बदमाशों ने लूटी 6 लाख की सोयाबीन

फरियादी के हाथ पैर बांधकर दी जान से मारने की धमकी, सुनेरा पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

 

शाजापुर,26 सितंबर. ग्राम भालूखेड़ा निवासी एक व्यक्ति के साथ माउजर, कट्टे और हथियार लेकर पहुंचे बदमाशों ने करीब 6 लाख रूपये की सोयाबीन व खाद की बोरियां चुरा ली. बदमाशों ने किसान के हाथ पैर बांध और सिर पर रॉड से वार कर उसे भी घायल कर दिया. बदमाश जाते जाते किसान को जान से मारने की धमकी भी देकर फरार हो गए.

फरियादी सुभाष पिता ओंकारसिंह पाटीदार ने सुनेरा पुलिस को की गई शिकायत मेें बताया कि उसने ग्राम भिलवाडिय़ा में 50 बीघा जमीन लीज पर ली हुई है जिस पर 100 क्विंटल सोयाबीन की पैदावार हुई है. यहां बीती रात वह अकेला सोया हुआ था. तभी वहां करीब 10-12 लोग आए, जिनमें से दो के हाथ में माउजर और कट्टे थे. बाकी बदमाशों के हाथों में हथियार थे. जिन्होंने सुभाष के हाथ पैर बांध दिए और पास ही स्थित वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए. इसके बाद बदमाश वहां रखी करीब 100 क्विंटल सोयाबीन चुरा ले गए. फरियादी के अनुसार चोरी गए सोयाबीन की कीमत 6 लाख रूपये है. फरियादी ने पुलिस को शिकायती आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

 

जाते-जाते धमकी दे गए बदमाश…

 

बदमाशों ने मेटाडोर में सारा सोयाबीन डाला. इसके बाद उन्होंने सुभाष के सिर पर रॉड मार दी जिससे वह घायल हो गया. बदमाश जाते-जाते धमकी देकर गए कि यदि पुलिस को बताया तो गोली मार देंगे. इसके बाद बदमाशों ने सुभाष की जेब से मोबाइल, पैसे ओर चाबियां भी अपने साथ ले गए.

 

इनका कहना है

फरियादी ने आवेदन दिया है, फरियादी द्वारा 100 क्विंटल सोयाबीन और 50 खादी बोरी ले जाने की शिकायत की है. मामले को जांच में लिया गया है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

– गोपाल निंगवाल, थाना प्रभारी सुनेरा

Next Post

गोपद नदी पर पुल बनकर तैयार शुभ मुहूर्त का इंतजार

Thu Sep 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उद्घाटन के लिए अभी तय नहीं हुआ मुहूर्त, टेस्टिंग का कार्य पूर्ण, श्रेय के लिए मची होड़ नवभारत न्यूज सिंगरौली 26 सितम्बर । जिले के सीधी-सिंगरौली के मध्य स्थित गोपद नदी पर निर्माणाधीन 39 बहुप्रतिक्षित टू-लेंन पुल […]

You May Like