तकनीक का ऐसा कमाल, 8 साल बाद खोया बेटा मिला

ग्वालियर: 8 साल पहले अपने घर-परिवार से बिछड़े तुलाराम अहिरवार का उनकी मां से भावुक मिलन हुआ। प्रशासन के प्रयासों से एक मां का वर्षों से खोया बेटा उसकी गोद में लौट आया। तुलाराम अहिरवार को 8 साल पहले सिविल हॉस्पिटल, गुना से बीमार हालत में प्रभुजी सेवा आश्रम के सेवादार मनीष पांडे ने रेस्क्यू किया था। उस समय वे कुछ बोलने में असमर्थ थे, जिससे उनके परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

वर्षों तक तुलाराम ‘कृष्णा प्रभुजी’ के नाम से आश्रम में रहे, लेकिन उनके घर का कोई पता नहीं चल सका। हाल ही में एसडीएम डबरा दिव्यांशु चौधरी ने प्रभुजी सेवा आश्रम में रहने वाले लोगों के आधार कार्ड बनवाने की पहल की। जब तुलाराम के फिंगरप्रिंट से आधार अपडेट करने की कोशिश की गई, तो उनका आवेदन अस्वीकार हो गया। आधार समन्वयक नीरज शर्मा ने जब उनकी आधार डिटेल निकाली, तो चौंकाने वाला सच सामने आया—तुलाराम पहले से ही आधार में पंजीकृत थे और उनका घर ग्राम मोहनपुर, तहसील चंदेरी, जिला अशोकनगर में था।

जब यह जानकारी तहसीलदार अशोकनगर दीपक शुक्ला तक पहुंची, तो उन्होंने तुलाराम के परिवार से संपर्क किया। जैसे ही परिवार को पता चला कि उनका बेटा जिंदा है, वे खुशी से फूले नहीं समाए। चार साल पहले चंदेरी में बने एक डैम के पास तुलाराम के लापता होने के बाद परिवार को लगा था कि उनकी बलि दे दी गई होगी। वर्षों से बेटे को मरा समझ चुकी मां ने जब सुना कि तुलाराम सुरक्षित हैं, तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

Next Post

होमस्टे में देशी भोजन का लुत्फ उठा रहे विदेशी सैलानी

Wed Mar 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना: मुरैना जिले में एक ऐसा गांव भी है, जहां आकर विदेशी सैलानी भी दाल-रोटी का स्वाद लेते हैं. गांव के लोगों ने इसे अपनी आमदनी का जरिया बना लिया है. इस गांव का नाम है मितावली. […]

You May Like

मनोरंजन