विजयाराजे गर्ल्स कॉलेज का नैक पीयर्स टीम ने किया भ्रमण

ग्वालियर:विजयाराजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरार का नैक पीयर्स टीम ने भ्रमण किया। दल का नेतृत्व उत्तराखण्ड ओपन विश्वविद्यालय हल्द्वानी नैनीताल के कुलगुरू डॉ. ओम प्रकाश सिंह नेगी कर रहे थे। दल के अन्य सदस्य पंजाब स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स गुरूनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर, पंजाब की प्रोफेसर डॉ. परमजीत कौर ढींढसा तथा सेंट जोसफ महिला कला एवं विज्ञान महाविद्यालय शिवगंगा, तमिलनाडु की प्राचार्य डॉ. मार्केट बास्टीन थीं।दल का महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटस् और एनएसएस की वालेन्टियर्स ने गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया।

टीम के सामने सर्वप्रथम् महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुशीला माहौर ने महाविद्यालय के बारे में विस्तृत डिजिटल प्रस्तुति दी। इसके बाद दल ने महाविद्यालय के केन्द्रीय ग्रंथालय वाचनालय की सुविधाओं इत्यादि का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् महाविद्यालय के हिन्दी, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास, चित्रकला, जीवविज्ञान, रसायन शास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, कंप्यूटर सांइस, गृहविज्ञान एवं वाणिज्य के विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभागों के उपकरणों, उपलब्धियों तथा नवाचार की जानकारी पीपीटी प्राजेन्टेशन के माध्यम से टीम को प्रदान की।
महाविद्यालय की क्रीड़ाधिकारी, ग्रंथपाल, एनसीसी और एनएसएस अधिकारीगण ने अपने-अपने विभागों का विवरण पीपीटी के माध्यम से दिया। टीम ने कला संकाय के हिन्दी, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास, चित्रकला एवं नृत्य विभाग; विज्ञान संकाय के जीवविज्ञान, रसायन शास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, कंप्यूटर सांइस, गृहविज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय, क्रीड़ा विभाग एवं एनसीसी तथा एनएसएस इकाइयों का भ्रमण किया तथा आवश्यक जानकारियॉ लीं, छात्राओं से चर्चा की और सुझाव दिये। साथ ही नैक टीम ने छात्राओं और पूर्व-छात्राओं से हुई चर्चा के माध्यम से महाविद्यालयीन प्राध्यापकगण और स्टाफ के द्वारा उन्हें दिये जाने वाले मार्गदर्शन, प्रेरणा और प्रोत्साहन को समझा और सराहा।
महाविद्यालय की छात्राओं और पूर्व-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। जिसमें कु. मोहिनी सिंह ने गजल, पूर्व छात्रा मधुबाला ने सितार वादन, नृत्य विभाग की छात्राओं ने सामुहिक लोकनृत्य तथा गायन विभाग की छात्राओं ने देशभक्ति गीत और लोक समूहगीत की प्रस्तुति दी। आशी शर्मा ने एकल कथक नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी। क्रीड़ा विभाग की छात्राओं द्वारा रिद्मिक योगा की जोशीली प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक संध्या का समापन हुआ।

नैक टीम ने भ्रमण के समापन पर समस्त महाविद्यालय परिवार से मिलकर उनको एक टीम के रूप में कार्य करने के लिये सराहना करते हुये हार्दिक शुभकामनाएं और बेहतर भविष्य के लिये प्रेरणा दी। अंत में टीम ने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुशीला माहौर और आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. एसके श्रीवास्तव को अपनी रिपोर्ट भेंट की। कार्यक्रम का संचालन छात्रा कु. अपूर्वा सिंह राजपूत ने किया।

Next Post

हर घर में हो परशुराम का पूजन, चित्रों का लोकार्पण

Mon Apr 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: सकल हिन्दू सनातन धर्म प्रेमियों के आराध्य भगवान परशुराम हैं। हर सनातन धर्म प्रेमी हिन्दू अपने घर में बने मंदिर में भगवान परशुराम का चित्र रखकर पूजा करते रहे, इस उद्देश्य से भगवान परशुराम पालकी समिति […]

You May Like