ग्वालियर: सकल हिन्दू सनातन धर्म प्रेमियों के आराध्य भगवान परशुराम हैं। हर सनातन धर्म प्रेमी हिन्दू अपने घर में बने मंदिर में भगवान परशुराम का चित्र रखकर पूजा करते रहे, इस उद्देश्य से भगवान परशुराम पालकी समिति ने भगवान परशुराम के चित्रों का पूजन कर लोकार्पण भगवान परशुराम पालकी समिति के प्रकाश नारायण शर्मा, कांता शर्मा, प्रदीप शर्मा ने किया।
अक्षय तृतीया को सुबह 7 बजे श्रीराम मंदिर फालका बाजार से भगवान परशुराम पालकी यात्रा निकाली जाएगी। वहीं आज किताब घर के बगल में ऊंट पुल पर भगवान परशुराम पालकी समिति के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन समारोह एवं सर्व ब्राहृाण समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी उपवर्गीय ब्राहृाण समाज एवं संगठन के अध्यक्ष एवं महामंत्री पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।