ग्वालियर। दीपावली से पूर्व ही कर्मचारियों की जेबें फुल कर दी गई हैं। इसका असर बाजार पर साफ दिखाई दे रहा है। बाजार में इन दिनों नोटों की बरसात हो रही है। सामान खरीदने के लिए दिल खोलकर लोग पैसा खर्च कर रहे हैं। आज धनतेरस है। धनतेरस पर सोने एवं चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदने की परंपरा सनातन काल से चली आ रही है। यही कारण है कि आज सुबह से ही ज्वेलर्स और बर्तन की दुकानों पर पैर रखने की भी जगह नहीं है। दुकानें ठसाठस हैं। दुकानदारों को आज इतनी भी फुर्सत नहीं है कि वे ग्राहक को उसकी पसंद का सामान दिखा सकें। सराफा बाजार सोने-चांदी के आभूषणों से दमक रहा है। लोग हॉलमार्क वाले आभूषण खरीदने पर अधिक फोकस कर रहे हैं। बाजार में स्थित शोरुम से लेकर छोटी-बड़ी गहनों की दुकानों पर खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की कतारें लगी हुई हैं। कोई सोने-चांदी के जेवरात खरीद रहा है तो कोई दीपावली पर पूजा करने के लिए श्रीलक्ष्मी-गणेश जी की मूर्तियां खरीद रहे हैं। लोग घर में पूजन के साथ ही उपहार में लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां देने के लिए चांदी की मूर्तियां खरीद करने परिजनों के साथ पहुंचने लगे है। उल्लेखनीय है कि निजी संस्थानों के कर्मचारियों को दीपावली का बोनस भी पहले ही मिल चुका है और दो दिन पूर्व सरकारी कर्मचारियों के खाते में भी पैसा आ गया है।
*जेवरात के साथ बाजार में चमक रहे बर्तन शाम होते-होते बाजार फुल*
रातभर दुकानों के शटर खुले रहे और दुकानदार अपनी दुकानों को सजाते रहे। दुकानदारों ने जहां ग्राहकों के लिए रातभर दुकानें सजाकर तैयार की तो वहीं सुबह होते ही ग्राहकों की भीड़ भी खरीदारी के लिए पहुंच गई। आज धनतेरस पर चांदी का सिक्का, सोने के जेवरात और बर्तन खरीदने से घर में समृद्धि रहती है और कुबेर और धनवंतरि की कृपा बनी रहती है। आज धनतेरस पर आलम यह है कि जिन लोगों को भीड़-भाड़ पसंद नहीं है वे लोग सुबह ही दुकानों पर पहुंच गए और अपनी पसंद व जरुरत के बर्तन, मनपसंद सोने और चांदी के जेवर खरीद रहे हैं। लश्कर क्षेत्र के सराफा बाजार के साथ-साथ मुरार स्थित सराफा बाजार व सदर बाजार में सोना-चांदी से लेकर बर्तनों की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ लगी है। उपनगर ग्वालियर, हजीरा पर स्थित सोना-चांदी की दुकानों पर ग्राहक चांदी के सिक्के, पायजेब, बिछिया के
साथ-साथ सोने के जेवरातों की खरीदारी कर रहे हैं। जिन ग्राहकों ने पहले से बुकिंग करा दी थी वह भी आज डिलेवरी लेने पहुंच गए।
*महाराज बाड़ा सुबह से ठसाठस इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम भी बिके*
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने के लिए शोरूमों पर ग्राहकों की भीड़ लग रही है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का कारोबार लंबे समय तक चमकेगा। कारण यह है कि 12 नवंबर से विवाह शुरू हो जाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ-साथ युवा एंड्रॉयड मोबाइलों को भी खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। मोबाइल कारोबारियों ने बताया कि एंड्रॉयड मोबाइल सबसे ज्यादा बिक रहे हैं। इस बार 5जी मोबाइल युवाओं की पसंद बने हुए हैं। 5जी सेवा के लांच होने के बाद से युवाओं में इसका क्रेज है। कंपनियों द्वारा 10 हजार रुपए से लेकर लोगों की आवश्यकताओं के अनुरुप कई मॉडल बाजार में लांच किए हैं।
*आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी खूब बिक रहीः आज*
धनतेरस को जो लोग सोने के जेवरात नहीं खरीद पा रहे हैं वह आर्टिफिशियल ज्वेलरी की खरीदारी कर रहे हैं। बाजारों में आर्टिफिशियल व ग्राम वाले जेवर भी बिक रहे हैं। इन्हें सबसे ज्यादा महिलाएं खरीद रही हैं। ग्राम वाली चूड़ियां, मंगलसूत्र, चेन, ब्रासलेट की डिमांड सराफा बाजार में है। चूड़ी, पायल, कंगन, टॉप्स, हार, मंगलसूत्र सहित कई ज्वेलरी ग्राम वाली सराफा बाजार, दही मंडी में बिक रही हैं, इसके साथ ही गिलेट की तोड़िया, बिछिये की मांग भी हो रही है।
*वैरायटी इतनी कि कन्फ्यूज हो रहे ग्राहक*
आज शहर के सभी बाजारों में सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। आज ग्राहक पसंद आते ही सामान खरीद रहा है। दुकानदारों को इतनी भी फुर्सत नहीं है कि वे ग्राहक की पसंद का सामान दिखा सकें। बाजारों में उमड़ी भीड़ के नजारे।
ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए कारोबारियों द्वारा कई वैरायटी का सामान दुकानों पर सजाया गया है। विभिन्न आकर्षक डिजाइन और सामान की भरमार को देखते हुए ग्राहक भी कन्फ्यूज हो रहे हैं कि कौन सा सामान खरीदें और कौन सा छोड़ दें। धनतेरस को देखते हुए दुकानदारों द्वारा विभिन्न डिजाइनों में कान के झुमके, मंगलसूत्र, बेंदा, गले का हार सहित तमाम ज्वैलरी मंगाई गई है जो दुकान के सामने से गुजरने वाली महिलाओं का मन बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रही है। दुकानदारों ने बताया कि इस बार दीपावली पर अच्छे कारोबार की उम्मीद थी। इसी के चलते गुजरात, दिल्ली, राजस्थान सहित तमाम शहरों से ज्वैलरी आइटम मंगाया गया है। यह बहुत सस्ते भी हैं।