जम्मू 16 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को कहा परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर का विकास रोक कर रखा जबकि मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर के विकास को यहाँ की आकांक्षाओं को नये पंख लगाने का काम किया है।
श्री ठाकुर ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में चुनावों को लेकर अपार उत्साह, देश भर की तरह यहाँ भी कमल खिलेगा क्योंकि इंडिया समूह के लोग देश को जाति, धर्म, क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटने वाले और हम जोड़ने वाले हैं।
श्री ठाकुर आज अपने चुनावी कार्यक्रमों के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में परेड ग्राउंड व गुलाबगढ़ स्टेडियम विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा की किश्तवाड़ और उधमपुर को पूरे देश में सबसे पहले वोट देने का मौका मिल रहा है और यहां के लोगों का उत्साह बता रहा है कि यहां से कमल खिलना तय है।
श्री ठाकुर ने कहा,“जम्मू कश्मीर का विकास परिवारवादी पार्टियों ने रोककर रखा जबकि मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर के विकास को नए पंख लगाए हैं। आज अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर असल तौर पर भारत के साथ जुड़कर आगे बढ़ रहा है। पिछले वर्ष दो करोड़ 10 लाख से ज्यादा पर्यटक जम्मू कश्मीर आए। आने वाले वर्षों में यह आंकड़ा तीन करोड़ पार कर जाएगा।
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा भारतीय जनता पार्टी को मुस्लिम विरोधी पार्टी बताए जाने को तथ्यविहीन बताते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि इन परिवारवादी पार्टियों का काम सिर्फ झूठ, भ्रम और भ्रष्टाचार फैलाना है।
उन्होंने कहा,“मैं श्रीमान उमर अब्दुल्ला जी को बताना चाहूंगा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं। इनमें 2014 से पहले भारत आए ऐसे लोग हैं जिन्हें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धर्म के आधार पर प्रताड़ना झेलनी पड़ी। मोदी आएगा तो मुसलमान ख़त्म हो जाएगा, कुछ लोग ये भ्रम फैला रहे थे। सबने देखा, मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास की भावना से काम किया है। जम्मू-कश्मीर में गुर्जर-बकरवाल समुदाय का जो हक़ कांग्रेस ने 70 सालों से नहीं दिया, उसे मोदी जी ने देने का काम किया है।”
श्री ठाकुर ने कहा,“ अनुच्छेद 370 और 35 ए नेहरू जी और कांग्रेस की वह गलती थी जिसके कारण जम्मू कश्मीर के लोगों का विकास बाधित रहा और हमने अपने कई बहादुर सैनिक खोए। मोदी जी ने उनकी गलतियों को सुधारा है। हमने जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव कराए। आज जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में 75 प्रतिशत कमी आई है और पत्थर बाजी बंद है। नागरिकों की मृत्यु में 81 फीसदी तक कमी आई है और सुरक्षा कर्मियों की मृत्यु में 50 प्रतिशत की कमी आई है। चाहे वह जम्मू से कटरा तक के लिए सिक्स लेन हाईवे हो, आईआईटी, आईआईएम या एम्स अस्पताल के साथ 11 मेडिकल कॉलेज या केंद्रीय विद्यालय हो, आज सभी बड़े प्रोजेक्ट्स जम्मू कश्मीर में आए हैं। यहां नए औद्योगिक पैकेज के कारण बड़ी इंडस्ट्रीज भी आ रही हैं और यहां के नौजवानों के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।”
श्री ठाकुर ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ काम किया है। हमने नेहरू जी के समय से छोड़ा गया करतारपुर कॉरिडोर खुलवाया, हेमकुंड साहिब तक रोपवे पहुंचाया, गुरु तेग बहादुर सिंह जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाया, गुरु नानक जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाया। इसके साथ हीं अन्य धर्मों को भी अपनी पूजा पद्धति मानने की स्वतंत्रता दी।
केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया,“मोदी जी ने अपने 10 वर्षों में देश की पाई-पाई बचाई और गरीब के कल्याण में लगाई। कांग्रेस के समय कृषि का बजट 27000 करोड रुपए थे हमने इसे बढ़ाकर 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये किया। 2014 से पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे, आज 150 के करीब हैं। पहले 90 लाख किलोमीटर के आसपास हाईवे थे आज 150 लाख किलोमीटर के आसपास हैं। वर्ष 2014 से पहले 3 लाख 20 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कें थीं आज 6 लाख 95 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़के हैं। वर्ष 2014 में वंदे भारत जैसी एक भी ट्रेन नहीं थी आज 41 वंदे भारत ट्रेनें देश में चल रही हैं। 2014 में 21000 किलोमीटर इलेक्ट्रीफाइ ट्रेनें थी। आज 41000 किलोमीटर इलेक्ट्रीफाइ ट्रेनें हैं। वर्ष 2014 में मात्र पांच शहरों में मेट्रो थी आज 20 शहरों में मेट्रो है। वर्ष 2014 में मात्र सात एम्स थे आज 22 एम्स हैं। 2014 में 384 मेडिकल कॉलेज थे। आज 700 से ज्यादा हैं। वर्ष 2014 में देश में 450 यूनिवर्सिटी थे। आज 1100 से ज्यादा है। भारत ने आज तक का दुनिया का सबसे बड़ा 1000 एयरक्राफ्ट का आर्डर दिया और इसके साथ ही आज दुनिया में सबसे ज्यादा यानी 14 प्रतिशत महिला पायलट्स हमारे भारत में ही हैं। आज भारतीय सेना में 10 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। विधानसभा से लेकर लोकसभा तक महिलाओं को अगर 33 प्रतिशत आरक्षण किसी ने दिया तो वह मोदी जी ने हीं दिया है। नए भारत में जहां एक ओर जी-20 का सफल आयोजन हुआ तो वहीं अब हम ओलंपिक के आयोजन की भी तैयारी करेंगे।”
श्री ठाकुर ने आगे लोगों से कहा कि आप तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाओ हम देश को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देंगे। कांग्रेस के समय हमारा रक्षा बजट 3 लाख 70 हजार करोड़ था, आज 6 लाख 8 हजार करोड़ है। आज हमारी सेना के पास राफेल जेट हैं, तेजस विमान बन रहे हैं। आज ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर लेटेस्ट एके 203 हथियार आ गए हैं। कांग्रेस के राज में हमारे सैनिकों के पास बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं थी, मोदी जी ने आते के साथ पहले ही चार वर्षों में 2 लाख से ज्यादा बुलेट प्रूफ जैकेट सेना को दिए। मोदी जी ने दिल्ली में वॉर मेमोरियल और पुलिस मेमोरियल बनवाया। मोदी जी ने कहा था वन रैंक, वन पेंशन देंगे। आज हमारे सेना के भाइयों को एक लाख करोड़ से ज्यादा की पेंशन दी जा चुकी है।”
श्री ठाकुर ने उधमपुर की जनता द्वारा आतंकवाद और अलगाववाद के बीच भी पलायन न करने और जम्मू कश्मीर में टिके रहने के हौसले की तारीफ की और मीडिया कर्मियों से वार्तालाप करते हुए कहा कि यहां की जनता फिर एक बार कमल खिलाने और डॉ जितेंद्र सिंह और भाई सुनील शर्मा जी को विजयी बनाने का मन बना चुकी है क्योंकि इन्होंने पिछले 10 वर्षों में असल विकास देखा है।”
क्षेत्र में खेल योजनाओं से जुड़े सवाल के जवाब में श्री ठाकुर ने कहा कि आज मैं कोई घोषणा नहीं कर सकता पर यह जरूर कहना चाहूंगा कि जब हमने यहां ट्राइबल का दर्जा दिया, सड़के, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी बनाएं, स्वास्थ्य की सुविधा दी और वर्षों पुराने मांग को पूरा किया तो हम हीं यहां खेलों का भी विकास करेंगे।
आगे क्षेत्र में एकलव्य विद्यालय की मांग के जवाब में श्री ठाकुर ने बताया,“हम पूरे देश में 38,000 करोड रुपए की लागत से 740 एकलव्य विद्यालय बना रहे हैं। उसमें हजारों टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफकी भर्ती उसमें हजारों टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ कीभर्ती उसमें हजारों टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती होगी। हमने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया। यह मोदी जी हीं हैं जिन्होंने जनजातीय अस्मिता को नई पहचान दी है।”