नवभारत न्यूज
दमोह. सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बडेपुरा में गुरुवार रात 10-11 बजे के बीच चाकू से हमला होने पर एक नवयुवक को इलाज के लिए गंभीर हालत में जिला अस्पताल में सिटी कोतवाली टीआई आनंद सिंह ठाकुर और पुलिस ने भर्ती कराया है. जिसका उपचार किया गया, बताया गया कि पेट में दो जगह चाकू लगने से युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसका जिला अस्पताल में ड्यूटी रत डॉक्टर श्री बजाज द्वारा इलाज किया गया था. हालात गंभीर होने पर तत्काल जबलपुर रेफर के दौरान रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया, प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक जतिन पिता लखन राज उम्र 22 वर्ष निवासी बजरिया 8 दमोह का बताया गया है. प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या कर दिए जाने की बात सामने आ रही है. मौत हो जाने पर जबलपुर अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कार्रवाई की, यहां सिटी कोतवाली पुलिस ने परिजनों के बताएं अनुसार आरोपियों पर मामला दर्ज करते हुए तत्काल गिरफ्तार करने की भी खबर सामने आ रही है.