भिड़ंत के बाद कांच चालक की गर्दन में घुसा

उज्जैन। ई-रिक्शा से शुक्रवार सुबह आटो की टक्कर हो गई। दुर्घटना में आटो का चालक गंभीर घायल हो गया। कांच फूटने पर उसकी गर्दन कट गई थी। लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के गुमानदेव मंदिर के सामने सुबह 10 बजे ई-रिक्शा और आटो के बीच टक्कर हो गई। आटो का कांच फूट गया था, जो चालक भगवान पिता मोहन भारती के गले पर जाकर लगा। जिससे चालक की गर्दन कट गई थी। लोगों की मदद से उसे आटो से निकाला गया और दूसरी आटो से जिला अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां सामने आया कि आटो चालक गंभीर घायल हुआ है और ई-रिक्शा का चालक भाग निकला है। पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल से पूछताछ की। उसने बताया कि वह पिपलीनाका का रहने वाला है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि भगवान सुबह घर से आटो लेकर निकला था, उसकी पत्नी और बच्चे गर्मी के छुट्टी मनाने के लिये मामा के घर गये हुए है। पुलिस के अनुसार घायल चालक की हालत गंभीर बनी हुई थी खून भी अधिक बह चुका था। परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर गये हंै। आटो और ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है।

Next Post

बलात्कार पीडि़ता को गर्भपात कराने की अनुमति

Fri May 10 , 2024
एकलपीठ ने किया था इंकार, डिवीजन बेंच ने अपील पर सुनवाई के बाद दी अनुमति जबलपुर। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने एक नाबालिग बलात्कार पीडि़ता को गर्भपात कराने की अनुमति प्रदान की है। दरअसल 28 सप्ताह से अधिक का गर्भ होने पर एकलपीठ ने गर्भपात की अनुमति देने से इंकार […]

You May Like