मंत्री तुलसीराम सिलावट ने राजमाता को श्रृद्धांजली दी

ग्वालियर। ग्वालियर की राजमाता माधवीराजे सिंधिया के निधन पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की।

उन्होंने कहा कि “श्रीमंत राजमाता साहब वात्सल्य निधि से आप्लावित माँ थी जिन्होंने सिंधिया राजपरिवार की जनसेवा की परम्परा को हमेशा सुदृढ़ बनाए रखा। कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी के निधन के पश्चात उन्होंने ही सिंधिया परिवार की बागड़ोर अपने हाथ में ली और अपनी ममतामयी भूमिका जिम्मेदारी से निभाई। अपने क्षेत्र की जनता के प्रति भी राजमाता का अगाध स्नेह था। उनका जाना ग्वालियर चंबल क्षेत्र की जनता के साथ ही मेरे लिए भी निजी क्षति है जो कभी पूरी नहीं की जा सकती। प्रभु श्रीराम उन्हें अपने चरणों में उचित स्थान दे।”

Next Post

माधवीराजे सिंधिया की पार्थिव देह ग्वालियर लाई गई

Thu May 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर, 16 मई (वार्ता) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता एवं पूर्व दिवंगत केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पत्नी श्रीमती माधवीराजे सिंधिया की पार्थिव देह को आज दाेपहर दिल्ली से मध्यप्रदेश के ग्वालियर ले आया गया। श्रीमती […]

You May Like

मनोरंजन